Airline Rule and Regulation: कई बार लोग शादी या किसी अन्य समारोह पर अपने घर या ऑफिस आदि जगहों पर पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. इसके लिए वहां सजावट भी की जाती है और अगर पार्टी रात की होती है तो लाइटिंग वगैरह भी होती है. आजकल सजावट के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल होने लगा है. लेकिन, अगर आपके घर की छत से हवाई जहाज़ उड़ रहा हो या फिर आपका घर एयरपोर्ट के आसपास हो, तो आपको कुछ बातों का विशेषतौर पर ख्याल रखना होगा. 


पायलट को होती है दिक्कत


आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि लेजर लाइट विमान पर न पड़े. वरना आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. दरअसल, साल 2021 में अक्टूबर में दुर्गा पूजा के दौरान कई पायलट्स शिकायत की थी कि जब वे अपने विमान को उतार रहे थे, तो लेजर लाइट की वजह से उनका ध्यान भटक रहा था. ऐसी ही शिकायत अगस्त 2017 में इंडिगो के पायलट ने दिल्ली हवाईअड्डे के हवाई यातायात नियंत्रक से भी की थी. जिसके बाद पिछले साल नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से भारतीय हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों में किसी विमान पर लेजर लाइट फ्लैश करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का प्रस्ताव जारी किया. यानी अब ऐसा करने वालों को जेल हो सकती है.


होगी कार्यवाही


मंत्रालय ने पिछले साल 6 जुलाई की एक अधिसूचना में विमान नियम, 1937 में संशोधन की मांग की थी. यह प्रस्ताव बनाया गया है कि लेजर लाइट का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की पहचान होने पर उसे पहले केंद्र सरकार के एक अधिकारी से नोटिस दिया जाएगा. यदि ऐसा व्यक्ति नोटिस मिलने के 24 घंटे के अंदर लेजर लाइट बंद नहीं की जाती है, तो केंद्र सरकार उसके खिलाफ ठोस कदम उठा सकती है. साथ ही संबंधित पुलिस स्टेशन में FIR भी हो सकती है.


विमान हो सकता है क्रैश 


आजकल शादी, पार्टी और मेलों-उत्सवों में लेजर लाइट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. लेजर लाइट की रोशनी काफी दूर तक जाती है. एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही लगी रहती है. एयरपोर्ट के आस-पास इस तरह की लेजर लाइट जले होने से इनका फोकस हवाई जहाजों पर भी पड़ जाता है. यह एविएशन सिक्युरिटी के लिए बेहद खतरनाक है. पायलेट का ध्यान भटकने से विमान क्रैश भी हो सकता है. क्योंकि एक लेजर बीम पायलट के देखने की क्षमता को बाधित कर सकता है. खासतौर पर उड़ान के महत्वपूर्ण चरणों जैसे टेकऑफ या लैंडिंग के दौरान, जब उनका पूरा ध्यान आवश्यक होता है तब इस तरह की घटना होना काफी खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए यह सुनिश्चित करें की अगर सजावट के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल हो रहा है, तो उसका असर हवाई जहाज पर न पड़े.


यह भी पढ़ें - 2050 के बाद तेजी से घटेगी इंसानों की जनसंख्या, ये होगी वजह, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा