SIM Card: आखिर एक कोने पर कटा क्यों होता है सिमकार्ड, जानिए इसका कारण
SIM Card Size:क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सिम कार्ड एक कोने से कटा हुआ क्यों होता है.
Why Cut In SIM Card: किसी भी तकनीक से जुड़ी चीज में हर बात का कोई न कोई खास मतलब जरूर होता है. अक्सर कई चीजें ऐसी होती हैं जो हमारे रोजमर्रा के काम की होती हैं लेकिन उनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है. सिम कार्ड भी उन्हीं में से एक है. उसके बिना मोबाइल फोन का कोई मतलब नहीं है रह जाता.सिम लगाने के बाद ही मोबाइल से कॉल या ज्यादातर अन्य दूसरे काम किए जा सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सिम कार्ड एक कोने से कटा हुआ क्यों होता है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में जानकारी देंगे-
एक कोने पर इसलिए कटा होता है सिम कार्ड-
शुरुआती सिम कार्ड जब बनते थे उनमें कोने पर आज के सिम कार्ड की तरह कट नहीं होता था.ऐसे में उपभोक्ता को सिम लगाने में दिक्कत होती थी और लोग अक्सर उल्टी-सीधी सिम लगा देते थे. जिससे कई बार लोगों के बहुत परेशानी होती थी. इसी का ध्यान रखते हुए टेलीकॉम कंपनियां ने सिम कार्ड को कोने से काटना शुरू कर दिया जिससे लोगों को सिम लगाने में दिक्कत ना हो और एक ही बार में सही तरीके से लग जाए.
सिम कार्ड के स्ट्रक्चर में आया है बदलाव-
सिमकार्ड का स्ट्रक्चर कुछ सालों में काफी बदल गया है. आपने नोटिस किया होगा कि पहले जहां सिम का आकार बड़ा होता था अब उसे पहले की तुलना में काफी छोटा कर दिया गया है.क्योंकि अब आने वाले फोन में छोटी सिम ही लगती है.
हालांकि पुराने बड़े साइज का खांचा भी सिम के साथ देते हैं ताकि अगर किसी पुराने फोन में सिम डालनी हो तो उसका विकल्प भी लोगों के पास हो.नई टेक्नोलॉजी के साथ-साथ चीजें बदलती रहती है और उपभोक्ताओं को ज्यादा बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने की होड़ टेलीकॉम कंपनियों में लगी रहती है.
ये भी पढ़ें-
Chess: भारत में हुई थी शतरंज के खेल की शुरुआत, जानिए इसका इतिहास
Ancient India: दुनियाभर में बजता था भारत की प्राचीन शिक्षा का डंका, ये थे मशहूर विश्वविद्यालय