(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सौ साल पुराने एनाकोंडा सांप को छुट्टी पर क्यों भेज दिया गया, क्या है इसके पीछे की वजह
एनाकोंडा सांप मुख्य तौर पर चार तरह के होते हैं. जिनमें ग्रीन एनाकोंडा, बोलिवियन एनाकोंडा, डार्क-स्पॉटेड एनाकोंडा और येलो एनाकोंडा प्रमुख हैं. इनमें सबसे बड़ा ग्रीन एनाकोंडा होता है.
एनाकोंडा का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले जो चीज़ आती है वो है एक बड़ा सा विशालकाय सांप जो इंसानों तक को खा जाता है. इसे शायद पहली बार हमने हॉलीवुड की एनाकोंडा फिल्म में ही देखा था. हालांकि, इस फिल्म में हमें जो सांप दिखाया गया था वो एनिमेशन का कमाल था, लेकिन इसे बिल्कुल वैसा ही बनाने की कोशिश की गई थी, जैसा कि ये वाकई में होते हैं. हालांकि, आज हम एक ऐसे एनाकोंडा की बात कर रहे हैं जिसे सौ साल से रखा गया था और अब उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है.
ये कौन सा एनाकोंडा है?
हम जिस एनाकोंडा की बात कर रहे हैं. वो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में सेनकेनबर्ग के नैचरल हिस्ट्री म्यूजियम में रखा था. सौ साल पुराने इस म्यूजियम में एक एनाकोंडा कैपेबारा को निगलता दिखाई दे रहा है. देखने में ये बिल्कुल असली जैसा दिखाई देता है. लेकिन अब इस एनाकोंडा को कुछ समय के लिए छुट्टी दे दी गई है, क्योंकि इस म्यूजियम में मरम्मत का काम चल रहा है.
और क्या क्या है इस म्यूजियम में?
इस म्यूजियम में सिर्फ एनाकोंडा ही नहीं है, बल्कि इसमें तरह तरह के जीवों के जिवाश्म रखे गए हैं. आप अगर इस म्यूजियम में आएंगे तो आपको हर तरह के डायनासोर देखने को मिल जाएंगे.
एनकोंडा के बारे में जानिए
एनाकोंडा सांप मुख्य तौर पर चार तरह के होते हैं. जिनमें ग्रीन एनाकोंडा, बोलिवियन एनाकोंडा, डार्क-स्पॉटेड एनाकोंडा और येलो एनाकोंडा प्रमुख हैं. इनमें से ग्रीन एनाकोंडा आकार में सबसे बड़े और भारी-भरकम होते हैं. ग्रीन एनाकोंड़ा मुख्य तौर पर दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के देशों ब्राजील, इक्वेडोर, पेरू, कोलंबिया, वेनेजुएला, सूरीनाम, गुयाना में पाए जाते हैं. आपको बता दें ग्रीन एनाकोंडा सांप का वजन सबसे ज्यादा होता है. हालांकि लंबाई के आधार पर यह सबसे लंबा सांप नहीं है. जहां तक नर और मादा एनाकोंडा की लंबाई की बात है तो नर की तुलना में मादा एनाकोंडा ज्यादा लंबा होता है.
ये भी पढ़ें: समुद्र में कौन हर साल फेंक रहा है अरबों टन प्लास्टिक, 400 जगहें साबित हुईं डेड जोन