Weather of Delhi: दिल्ली की सर्दी काफी प्रसिद्ध है. दिसंबर आते ही दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाती है. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं है. लगभग आधा दिसंबर बीत चुका है, इसके बावजूद अबकि बार यहां पहले वाली ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से यहां तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर ही है. दिन तो अभी भी इतने गर्म हैं कि ठंड महसूस भी नहीं हो रही है. ऐसा क्यों हो रहा है? क्या इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से ये हो रहा है? जी हां, इस बार कुछ बदलाव हुआ है जिसकी जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी है. आइए जानते हैं मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिल्ली में ठंड का एहसास क्यों नहीं हो रहा है...


इसलिए नहीं हो रही थी ठंड
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हिमालय सहित ऊपरी इलाकों में एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव था. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने के मिली है. असल में जब पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बढ़ता है तो मैदानी क्षेत्रों में हवालों की रफ्तार धीमी हो जाती है और इससे तापमान में बढोतरी होती है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी तक कड़ाके की सर्दी का एहसास नहीं हो रहा है.


अब बढ़ जाएगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर अब तकरीबन खत्म हो चुका है. जिसके चलते दिल्ली एनसीआर में मंगलवार से हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई है और इसका असर बुधवार यानी आज से देखने को मिलने लगेगा. बता दें कि कश्मीर और हिमाचल प्रदेश समेत हिमालय के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिससे इसका असर अब बहुत जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिलेगा. दिल्ली में हवा की रफ्तार के साथ दिशा भी बदलेगी. उत्तर पश्चिम की ओर से चलने वाली हवा पर बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा. ये सर्द हवाएं दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का एहसास कराने वाली हैं. बीते मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. 


यह भी पढ़ें -


क्या ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपकी बाइक से चाबी निकाल सकते हैं? जान लीजिए क्या है सही नियम