इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है, जिसकी वजह लोग बीमार पड़ रहे हैं. सर्दी, जुकाम और बुखार तो बेहद आम बात है. लेकिन इस वक्त का जो बुखार हो रहा है...वो शरीर को तोड़ दे रहा है. यहां तोड़ देने से मतलब है कि बुखार के समय शरीर में इतना दर्द होता है कि ऐसा लगता है जैसे शरीर टूट रहा है. लेकिन वायरल के वक्त ऐसा होता क्यों है. और अगर ऐसा होता है तो क्या ये शरीर के लिए सही होता है या फिर यह शरीर के लिए घातक होता है.
बुखार के वक्त शरीर दर्द क्यों करता है
जब भी आपको वायरल फीवर या सामान्य बुखार होता है, तो शरीर के गर्म होने के साथ साथ शरीर में भीषण दर्द भी होता है. दरअसल, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि जैसे ही आप किसी वायरस के कारण बीमार पड़ते हैं आपके शरीर में मौजूद प्रतिरक्षा प्रणाली जिसे आप इम्यून सिस्टम के नाम से जानते हैं वो एक्टिव हो जाती है. इसकी वजह से शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाएं एक्टिव हो जाती हैं और संक्रमण से लड़ने लगती हैं. इस रिएक्शन की वजह से शरीर के भीतर सूजन आ जाती है और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है.
क्या ये शरीर के लिए अच्छा है
बुखार में शरीर के दर्द होने का साफ मतलब है कि आपका शरीर बीमारी से लड़ रहा है, यानी आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली काम कर रही है. हालांकि, अगर आपको दर्द असहनीय लग रहा हो और ऐसा लग रहा हो आप इस दर्द को नहीं झेल पाएंगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें...क्योंकि कई बार ये दर्द शरीर में किसी और वजह से भी हो सकता है और ऐसे में लापरवाही करना खतरनाक हो सकता है.
बुखार के दर्द में राहत कैसे मिलेगी
बुखार से अगर आपका शरीर दर्द कर रहा है तो इसका सबसे अच्छा इलाज है कि आप खूब ढेर सारा पानी पिएं. पानी जैसे ही आपके शरीर में जाता है वह सामान्य कार्यप्रणाली और संक्रमण से लड़ने की क्षमता को बढ़ा देता है. इसके साथ ही आप ढेर सारा सूप और गरमा गरम चाय पिएं. हालांकि, चाय से गैस हो सकती है इसलिए उसकी मात्रा पर ध्यान दें. कमजोरी महसूस हो रही हो तो सादा पानी पीने से बेहतर है इलेक्ट्रोलाइट को पानी में मिला कर पिएं.
ये भी पढ़ें: प्लेन में शराबियों को तेजी से चढ़ता है नशा, विज्ञान ने बताई इसके पीछे की वजह