White Paint On Roadside Trees: हमें अपनी डेली लाइफ में कई ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिनके पीछे के कारण हमें पता नहीं होते हैं. उनको देख कर हमारे मन में कई सवाल उठते हैं. ऐसी ही एक चीज़ जो हम अक्सर देखते हैं वो है सड़क के किनारे लगे पेड़ों पर हुआ सफेद रंग. आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क किनारे लगे पेड़ सफेद रंग से रंग से रंगे होते हैं. इन्हे देखकर शायद आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि आखिर इन पेड़ों पर सफेद रंग क्यों किया जाता? क्या आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश की है? चलिए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं. 


बढ़ती है पेड़ों की लाइफ
सड़क किनारे लगे पेड़ों को सफेद रंग से रंगने के पीछे की एक वजह पेड़ के लाइफ स्पैन को बढ़ाना है. सफेद रंग में रंगने से पेड़ों की लाइफ बढ़ जाती है. अब अगर आप सोच रहे हैं कि पेड़ों को रंगने से उनकी जिंदगी कैसे बढ़ाई जा सकती है? दरअसल, पेड़ पर किया जाने वाला यह सफेद रंग अक्सर पानी और चूने को मिलाकर बनाया जाता है. जब यह पानी और चुने के मिश्रण वाला घोल पेड़ पर रंगा जाता है तो दीमक और तमाम तरह के कीड़े-मकौड़ों से पेड़ की रक्षा होती है. इस तरह के कीड़े पेड़ के तने को खराब नहीं कर पाते हैं.


सूरज की रोशनी से बचाता है
इसके अलावा, पेड़ों को रंगने का एक फायदा यह भी है कि कई बार आपने देखा होगा कि पेड़ में दरारे आने लगती हैं और उनकी छाल धीरे-धीरे तनें सेअलग होने लगती है. जब पेड़ पर सफेद रंग कर दिया जाता है तो उसपर सूरज की रोशनी सीधी नहीं पड़ती है या फिर कहें कि उसपर पड़ने वाली सूरज की रोशनी के कुछ भाग को सफेद रंग परावर्तित कर देता है. जिससे पेड़ की छाल लंबे वक्त तक सुरक्षित रहती है और इसमें दरारें भी नहीं पड़ती हैं. इस प्रकार एक और तरीके से यह रंगने की प्रक्रिया पेड़ की उम्र को बढ़ाने में मददगार होती है.


रात में दिखाते हैं रास्ता
इसके पीछे का तीसरा कारण हमारी सेफ्टी से जुड़ा है. दरअसल, जब लंबी दूरी वाले रास्ते पर स्ट्रीट लाइट नहीं होती है तो सड़क के किनारे लगे पेड़ों पर सफेद रंग कर दिया जाता है, ताकि रास्ता बताने के लिए ये पेड़ काम आ सकें. ऐसे रास्तों पर जब गाड़ी की लाइट पेड़ों पर पड़ती है तो उससे ये साफ हो जाता है कि सड़क कितनी चौड़ी है. इसके साथ ही, पेड़ों पर हुआ सफेद रंग यह भी दर्शाता है कि ये पेड़ वन विभाग की निगरानी में हैं और इन्हें कोई भी आम आदमी नही काट सकता है.


कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि पेड़ों को रंगने के लिए ऑयल पेंट का इस्‍तेमाल कभी नहीं करना चाहिए. इससे पेड़ों की ग्रोथ पर बुरा असर पड़ सकता है. पेड़ को रंगने के लिए अगर चूने का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें पानी की मात्रा ज्‍यादा होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें -


इस शहर में परीक्षा देने आये स्टूडेंट्स को मिलती है फ्री ऑटो की सेवा