जरूरत के हिसाब से अलग-अलग क्षमताओं की कारें आती हैं. कुछ में 4 लोग एक साथ सफर कर सकते हैं, तो कुछ में 7 सीटर होती हैं. इनमें एक सीट ड्राइवर के लिए होती हैं. सड़क पर जिस और गाड़ी चल रही होती है, कार में ड्राइवर की सीट उसके उल्टी साइड पर होती है. जैसे भारत में गाड़ी सड़क के बाई ओर चलती हैं और गाड़ी का स्टीयरिंग दाईं ओर होता है. अमेरिका और कई अन्य देशों में गाड़ी सड़क पर दाईं ओर चलती है इसलिए उनका स्टीयरिंग बाईं ओर होता है. दरअसल, ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि ड्राइवर को आगे से आने वाला ट्रेफिक और आगे का रास्ता अच्छे से और जल्दी दिख सके. लेकिन, दोनों में आखिर ज्यादा सुरक्षित तरीका कौन-सा है?


क्या है इतिहास


पुराने जमाने में लोग घोड़ा और घोड़ा-गाड़ी पर सवार होते थे, तो उस समय सड़क के बाईं तरफ चलना आम बात थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें से ज्यादातर लोग दायां हाथ इस्तेमाल करते थे. ऐसे में जरूरत पड़ने पर उन्हे हथियारों से खुद का बचाव भी करना पड़ता था. 19वीं शताब्दी के अंत में कार के आने के बाद भी लोग सड़क के बायीं ओर चलते रहे. हालांकि, सड़कों पर कारों के पकड़ बननी शुरू हुई और बहुत से देश दाईं तरफ जाने लगे. यह बदलाव ज्यादातर उन देशों में हुआ जो ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा हुआ करते थे.


आजादी से पहले भारत पर लंबे समय तक अंग्रेजों ने राज किया और उन्होंने ही यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क पर बाईं ओर चलने का नियम बनाया. तभी से भारत में वाहन और लोग सड़क के बाईं ओर चलने लगे. बाद में इन नियमों को कारों में भी फॉलो किया गया.


कुछ देशों में दाईं तरफ चलती है कार


इसके बहुत से कारण हैं कि क्यों कुछ देश दाईं ओर ड्राइव करते हैं, जैसे एक ऐतिहासिक घटना थी फ्रांसीसी क्रांति. ऐसी परिस्थितियों में 1792 में फ्रांस ने दाहिनी तरफ कार या वाहन चलाना शुरू किया. स्वीडन में 1967 में राइट हैंड ड्राइव पर स्विच किया गया था. इसका मुख्य कारण यह था कि सड़क पर राइट साइड ड्राइविंग करने वाले देशों से इम्पोर्टेड कारों की संख्या बढ़ रही थी. साथ ही बेहतर सड़क सुरक्षा भी इसका एक कारण था.


किस तरफ चलना ज्यादा सुरक्षित?


ज्यादातर लोग दाईं ओर ड्राइव करते हैं. इसलिए माना जाता है कि दाईं ओर ड्राइव करना सुरक्षित होता है. बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पाया है कि जिन देशों में सड़क के दायीं तरफ ड्राइव करने का नियम है, उनकी सड़क यातायात मृत्यु दर बाईं तरफ ड्राइव करने वाले देशों की तुलना में काफी कम है. वहीं एक अध्ययन में भी यह पाया गया कि दाएं तरफ ड्राइविंग करने से सड़क यातायात दुर्घटनाओं में 40% तक की कमी आती है.


यह भी पढ़ें - क्या च्यूइंग गम और बबल गम दोनों अलग-अलग होते हैं? क्यों बबल गम गुलाबी रंग के ही होते हैं?