भारत से दूसरे देश का सफर करने के लिए पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है. हर साल लाखों लोग नौकरी,पढ़ाई और घूमने के लिए दूसरे देश जाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन कारणों से आपका वीजा आवेदन रद्द हो सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि वीजा आवेदन के समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
पासपोर्ट
भारत से दूसरे देश का सफर करने के लिए भारतीय नागरिकों के पास पासपोर्ट होना जरूरी है. भारतीय नागरिक बिना पासपोर्ट के दूसरे देश का सफर नहीं कर सकते हैं. लेकिन पासपोर्ट के साथ ही सफर के लिए वीजा का होना भी जरूरी है. हालांकि कुछ देश भारतीय यात्रियों ऑन अराइवल वीजा की सुविधा भी देते हैं. लेकिन बाकी सभी देशों की यात्रा के लिए भारतीय यात्रियों को वीजा आवेदन करना होता है. वीजा आवेदन कई तरह के होते हैं, जिसमें टूरिस्ट वीजा,स्टडी वीजा,मेडिकल वीजा और नौकरी वीजा भी शामिल है.
वीजा आवेदन क्यों होता है रद्द
कई बार यात्रियों का वीजा आवेदन रद्द हो जाता है. लेकिन लोग इसके पीछे की वजह नहीं जानते हैं. वीजा आवेदन के समय अधूरा आवेदन करने के कारण भी वीजा अस्वीकृत कर दिया जाता है. इसमें गायब हुए दस्तावेज़ और बहुत सारे सवालों का जवाब नहीं देना भी शामिल है. इसलिए वीज़ा आवेदन निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और उनका पालन करना महत्वपूर्ण होता है.
नियमों का उल्लंघन
इसके अलावा कई वीज़ा अस्वीकृतियां आवेदकों के निर्धारित नियमों और विनियमों का पालन नहीं करने के कारण भी होता है. इसमें गलत जानकारी देना और वीज़ा नीतियों का उल्लंघन करना शामिल है.
अधूरा यात्रा विवरण
वीजा के दौरान ये जानकारी देना महत्वपूर्ण होता है कि आप कहां पर रूक रहे हैं. लेकिन कई लोग इसके बारे में गलत या जानकारी ही नहीं देते हैं. बता दें कि इमिग्रेशन अधिकारियों को यह जानना ज़रूरी है कि आप कहाँ ठहरेंगे, आप वहाँ कितने समय तक रहेंगे और आपकी इच्छित गतिविधियाँ क्या हैं. इस दौरान विस्तृत और सही यात्रा जानकारी देना सही होता है. ऐसा नहीं करने पर भी वीजा कैंसिल हो सकता है.
यात्रा का उद्देश्य
इसके अलावा यात्रा के उद्देश्य को स्पष्ट रूप से नहीं बताने के कारण भी बहुत सारे आवेदकों का वीजा आवेदन अस्वीकृति कर दिया जाता है. इसलिए पर्यटन, व्यवसाय, शिक्षा या पारिवारिक कारणों से यात्रा कर रहे हैं, उसकी सही जानकारी देना जरूरी होता है.
पासपोर्ट
इसके अलावा पासपोर्ट से जुड़ी समस्याओं के कारण भी वीजा आवेदन रद्द होता है. इसमें पासपोर्ट की खराब स्थिति, खाली पन्नों की कमी भी वीज़ा अस्वीकृति का कारण बन सकती है. इसलिए नियमों के मुताबिर पासपोर्ट सही स्थिति में होना चाहिए. पासपोर्ट की वैधता और वीज़ा स्टैम्प के लिए कम से कम दो खाली पन्ने होने चाहिए. पासपोर्ट नियमों का पालन नहीं करने पर तुरंत आवेदन रद्द हो सकता है.
खाता में पैसा नहीं
वीजा आवेदन के समय अगर आपके खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं है, उस स्थिति में भी आपका वीजा रद्द हो सकता है. वीजा के लिए पर्याप्त वित्तीय साधनों का प्रमाण होना चाहिए, क्योंकि अधिकारी यह आश्वासन चाहते हैं कि आप अपने प्रवास के दौरान अपने खर्चों को वहन कर सकते हैं और आपके अधिक समय तक रहने या अनधिकृत रोजगार में संलग्न होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: किसे कहा जाता है भारतीय बजट का संस्थापक? काफी कम लोग जानते हैं जवाब