WiFi Dangerous waves: संचार व्यवस्था और तकनीक के विकास ने लोगों के जीवन को बहुत बदल दिया. इससे लोगों का जीवन आसान भी हुआ है. इसके जरिए दुनिया के हर कोने की खबर जानने के साथ-साथ लोगों के साथ तुरंत संपर्क भी कर सकते हैं. इसके अलावा भी तकनीक के बहुत से लाभ हैं.


इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी ने हमें बिना रुके लगातार मनोरंजन की सुविधा भी दी है. लेकिन अगर इससे फायदा हुआ है तो हमारी सेहत पर इसके नकारात्मक प्रभाव भी हैं. वाई-फाई और मोबाइल के लगातार उपयोग और ज्यादातर समय उसकी रेंज में रहने से हमारा शरीर प्रभावित होता है और इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है.


आंखों की रोशनी पर नकारात्मक असर-


लगातार मोबाइल और लैपटॉप चलाने की वजह से आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है. इससे आंखों में जलन,कभी-कभी सूजन की समस्या भी होती है.


नींद पर पड़ता है असर-


वाई-फाई की तरंगों और इंटरनेट का ज्यादा उपयोग नींद पर भी असर डालता है. इससे अनिद्रा की समस्या बहुत से लोगों में देखी जा रही है.


बढ़ता है चिढ़चिढ़ापन-


वाई-फाई की तरंगे हमें मानसिक तौर पर प्रभावित करती हैं. इंटरनेट के अधिक उपयोग से कई बार स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है. 


अलजाइमर की समस्या-


इंटरनेट के अत्यधिक इस्तेमाल ने लोगों की स्मरण शक्ति (मेमोरी) पर बुरा असर डाला है. इससे अल्जाइमर की समस्या हो रही है. जिसके चलते चीजों को याद करने में दिक्कत होती है.


मोटापे की समस्या-


इंटरनेट के ज्यादा उपयोग की वजह से लोग शारीरिक श्रम कम करने लगे हैं. जिसके चलते मोटापे की समस्या भी देखी जा रही है.


रखें इन बातों का ध्यान-


रात को सोते समय वाई-वाई बंद कर दें. इसके अलावा मोबाइल का कम से कम उपयोग करें. शारीरिक कार्य ज्यादा करने की कोशिश करें. आउटडोर गेम खेलें इससे शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से स्वस्थ रहते हैं. यह भी जरूरी है कि आपका खान-पान बेहतर हो इसलिए फास्ट फूड कम खाना अच्छा रहेगा.


ये भी पढें- Online Fraud: ठगों ने ढूंढे ठगी के नए तरीके, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान


          Property News: खरीदने जा रहे हैं नई संपत्ति, करें पूरी जांच-परख, जानिए किन बातों का रखें ध्यान