धरती पर ऐसे-ऐसे अनोखे जीव मौजूद हैं कि अगर इंसान उन पर सही से अध्ययन करे तो मानव जीवन का उद्धार हो जाए. खासतौर से कई गंभीर बीमारियों का इलाज इन जीवों के जरिए हो सकता है. वैज्ञानिकों ने ऐसे ही एक जीव का पता लगाया है, जिसके अंदर इतनी काबीलियत है कि वह इंसानों के कटे-फटे अंग फिर से दुरुस्त भी कर सकता है और उन्हें दोबारा उगाने में मदद भी कर सकता है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको इसी जीव के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही आपको बताते हैं कि कैसे ये जीव इंसानी सभ्यता के लिए एक नई क्रांति बन सकता है.


कौन सा है वो जीव


हम जिस जीव की बात कर रहे हैं वो मैक्सिकन एक्सोलॉटल है. इस जीव के भीतर कमाल की शक्तियां हैं. ये जीव अपने कटे हुए अंगों को फिर से उगा सकता है, सबसे बड़ी बात कि सिर्फ एक हफ्ते में ये अपनी टूटी हुई हड्डियों को भी ठीक कर लेता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे तो छिपकली भी कर लेती है. लेकिन आपको बता दें कि छिपकली ऐसा सिर्फ अपनी पूंछ के साथ कर पाती है, लेकिन ये जीव अपने शरीर के हर हिस्से के साथ ऐसा कर सकता है.


क्या कहते हैं वैज्ञानिक


विएना के रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मोलिक्युलर पैथोलॉजी के वैज्ञान‍िकों का मानना है कि अगर इस जीव के डीएनए को इंसानों के डीएनए के साथ जोड़ दिया जाए तो कमाल के रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, अभी इस पर काफी शोध होना है, लेकिन वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि जिस तरह के गुण इस जीव में पाए गए हैं वो इंसानों के अंगों को दोबारा उगाने में काफी मदद कर सकते हैं.


किस तरह का जीव है ये


बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये एक तरह की छिपकली जैसा दिखने वाला जीव है जो मैक्सिको की झीलों में पाया जाता है. यह जीव पानी में रहने के अलावा जमीन पर भी रह सकता है. इस जीव के साथ कमाल की बात ये है कि अगर इसके शरीर का कोई अंग कट जाए तो यह जीव उसे एक हफ्ते में हड्डी, नसों और मांस के साथ फिर से विकसित कर लेता है. यहां तक कि ये अपने मस्तिष्क और हृदय को भी पुनर्जीवित कर सकता है. हालांकि,  ये अपने मस्तिष्क के सिर्फ आगे वाले भाग को ही पुनर्जीवित कर सकते हैं, जिसे टेलेंसफेलॉन कहा जाता है.


ये भी पढ़ें: 5 स्टार होटल में मिलेगा फ्री पानी और पेशाब करने की सुविधा, जानिए क्या कहता है इंडियन सराय एक्ट