क्या 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मिलने लगेंगी मेडिकल सुविधाएं? हैरान कर देगी यह नई रिपोर्ट
साल 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मेडिकल सुविधाएं मिलने लगेंगी, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर ये होगा कैसे. चलिए जानते हैं.
केंद्रीय बजट 2024-25 का एक खास उद्देश्य है- 2047 तक विकसित भारत की नींव रखना है. भारत में स्वास्थ्य देखभाल एक जरुरी मुद्दा बन चुका है और 2047 तक देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में कई खास बदलाव की उम्मीद की जा रही है. सरकार और स्वास्थ्य संस्थाएं देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है, जो दावा करती है कि 2047 तक हर भारतीय को मेडिकल सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी. इस रिपोर्ट में चिकित्सा क्षेत्र में होने वाली क्रांतिकारी परिवर्तनों पर चर्चा की गई है. चलिए जानते हैं कि यह रिपोर्ट क्या कहती है और 2047 तक क्या संभव हो सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या किसी राज्य के DGP को भी सस्पेंड कर सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के जज? जान लें जवाब
स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या हो सकता है सुधार?
भारत में स्वास्थ्य सेवाएं अभी भी कई चुनौतियों का सामना कर रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, महंगे इलाज और बुनियादी चिकित्सा संसाधनों का अभाव जैसी समस्याएं आम हैं. लेकिन इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और अलग-अलग संगठनों द्वारा कई योजनाएं बनाई जा रही हैं.
2047 तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुधारने के लिए सबसे बड़ा बदलाव आधुनिक तकनीकों का उपयोग होगा. टेलीक Medication, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (simulated intelligence) और मशीन लर्निंग जैसे उन्नत तकनीकी समाधानों के जरिये चिकित्सा सेवाओं को घर-घर पहुंचाना संभव हो सकेगा. जैसे-जैसे भारत में डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा, लोग वीडियो कॉल, ऐप्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से डॉक्टर्स से परामर्श ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: डंकी रूट पर क्या पैदल अमेरिका जाते हैं लोग? जान लीजिए कितना खतरनाक होता है सफर
कैसे मिलेंगी सस्ती दवाइयां?
2047 तक हर भारतीय को स्वास्थ्य बीमा मिलना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य हो सकता है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat) जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसके अलावा, जेनरिक दवाइयों का उत्पादन बढ़ने से दवाइयों की कीमतें भी कम हो सकती हैं, जिससे इलाज का खर्च सस्ता होगा.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2047 तक ग्रामीण इलाकों में मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए सरकार स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण करेगी, साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट्स जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जो दूरदराज के गांवों में भी इलाज की सुविधा पहुंचाएंगी.
यह भी पढ़ें: कोरियन ड्रामा देखने पर नॉर्थ कोरिया में मिलती है इतने साल की सजा, हैरान रह जाएंगे आप