कहानियों में हमने सुना है कि भगवान अमर होते हैं...उन्होंने अमृत पिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब इंसान भी अमर बनने वाले हैं. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक वैज्ञानिक रे कुर्ज़वील (Ray Kurzweil) कह रहे हैं. वैज्ञानिक ने दावा किया है इंसान 2031 एआई की मदद से अमरता को प्राप्त कर लेंगे. चलिए जानते हैं कि आखिर रे कुर्ज़वील ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं और उनके दावे का आधार क्या है.
कौन हैं वैज्ञानिक रे कुर्ज़वील
रे कुर्ज़वील एक भविष्यवादी और कंप्यूटर वैज्ञानिक हैं. उनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं. रे कुर्ज़वील (Ray Kurzweil) का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने चरम पर है. आने वाले समय में ये इतना ज्यादा हाईटेक हो जाएगा कि इंसानों को अमरत्व तक पहुंचा देगा. इनका कहना है कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतना ज्यादा तकनीकी रूप से आगे हो जाएगा कि इंसान को अपने भौतिक शरीर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. कुर्ज़वील का कहना है कि ये सब कुछ 2030 तक होने की संभावना है.
उन्होंने पहले भी की थी भविष्यवाणी
रे कुर्ज़वील (Ray Kurzweil) की बातों को हम इतने हल्के में नहीं ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी जो भविष्यवाणी की थी वो आज लगभग सच मानी जा रही है. हालांकि, ऐसे भविष्यवाणी करने वाले लोग आपको बहुत मिल जाएंगे लेकिन वो सब धर्म पर आधारित भविष्यवाणियां करते हैं. विज्ञान पर आधारित भविष्यवाणी करने वाले कुर्जीवील तथ्यों पर बात करते हैं. आपको बता दें साल 1990 में रे कुर्ज़वील ने भविष्यवाणी की थी कि नई शताब्दी में दुनिया एक कंप्यूटर का गुलाम होगी, जो आज सही साबित हो रही है. इंसान आज कंप्यूटर और फोन के बिना अपना एक काम सही से नहीं कर सकता है. बड़े तो छोड़िए बच्चे भी आज फोन से चिपके मिलते हैं, उनका खेलना से लेकर पढ़ना तक सब कुछ फोन और लैपटॉप पर हो रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या कोरोना महामारी की वापसी हो रही है? समझिए- आपके जेहन में उठने वाले सवालों के जवाब