क्या 8 से 10 तारीख के बीच दिल्ली में लॉकडाउन वाले नियम लागू रहेंगे?
नई दिल्ली जिले और एनडीएमसी के इलाके में जी-20 के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब पर प्रतिबंध होगा. यहां तक कि आप इस इलाके में ऑनलाइ भी कुछ नहीं मंगा सकेंगे.
देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 तारीख के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. इसमें दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए पूरी दिल्ली को 8 से 10 तारीख के बीच छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा. अब आम लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन तारीखों के बीच दिल्ली में सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. यानी क्या इन तारीखों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन वाले नियम लागू हो जाएंगे. चलिए आपको इसी से जुड़ी पूरी जानकारी देते हैं.
क्या रहेंगे दल्ली में नियम
ये सच है कि इन दो दिनों में दिल्ली के अंदर कुछ नियम ऐसे रहेंगे जो आम दिनों से अलग होंगे. इसमें खासतौर से ट्रैफिक नियम होंगे. दरअसल, दिल्ली पुलिस का कहना है कि 9 अगस्त को 5 बजे से 10 अगस्त को 12 बजे तक किसी भी ऑटो या प्राइवेट टैक्सी को नई दिल्ली के इलाकों में प्रवेश करने या चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई कि बहुत जरूरी होने पर नई दिल्ली के इलाके में जाएं.
क्या लॉकडाउन वाले रहेंगे नियम
अगर नियमों के हिसाब से देखा जाए तो पूरी तरह से आप इसे लॉकडाउन वाले नियम नहीं कह सकते. हालांकि, नई दिल्ली जिले और एनडीएमसी के इलाके में जी-20 के दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सब पर प्रतिबंध होगा. यहां तक कि आप इस इलाके में ऑनलाइ भी कुछ नहीं मंगा सकेंगे. क्योंकि इस दौरान इस क्षेत्र में ऑनलाइन डिलीवरी पर भी प्रतिबंध रहेगा.
मेट्रो भी बंद रहेंगे क्या?
इसे लेकर डीएमआरसी का कहना है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मेट्रो स्टेशन के कई एंट्री गेट बंद रहेंगे. खासतौर से सुप्रीम कोर्ट, मोती बाग, आईटीओ सहित 20 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों के गेट 8 सितंबर से 10 सितंबर के बीच बंद रहेंगे. यानी अगर आप इन तारीखों को मेट्रो से सफर करना चाहते हैं तो पहले पूरी जानकारी ले लें, उसके बाद ही कहीं के लिए निकलें.
ये भी पढ़ें: Busiest Railway Station: भारत के इस स्टेशन से चलती है सबसे अधिक ट्रेन? बेफिक्र होकर कर सकते हैं कहीं का भी सफर