आपने हमेशा सुना होगा कि मां-बाप जब बूढ़े हो जाते हैं तो वो अपनी संपत्ति अपने बच्चों के नाम कर देते हैं. हालांकि, हर बार ऐसा नहीं होता. कई बार लोग अपने बच्चों की बजाय अपनी संपत्ति किसी और के नाम कर देते हैं. हालांकि, ऐसे मामले बेहद कम सामने आते हैं जिनमें कोई व्यक्ति अपनी संपत्ति किसी जानवर के नाम कर दे. चलिए ऐसे ही एक मामले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
कहां का है ये मामला
ये मामला चीन का है. चीन में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी 23 करोड़ की संपत्ति अपने बच्चों की बजाय अपने पालतू कुत्ते और बिल्लियों के नाम कर दी है. दरअसल, शंघाई की रहने वाली लियू नामक महिला ने जब अपनी वसीयत बनवाई तो उसने अपनी संपत्ति अपने तीन बच्चों के बजाय अपने पालतू बिल्लियों और कुत्ते के नाम कर दी.
महिला ने ऐसा क्यों किया
महिला का कहना है कि उसके तीन बच्चे हैं. लेकिन जब वो बीमार थी तो उनके बच्चे उन्हें देखने नहीं आए. बीमारी के दौरान उनके बच्चों ने उनका खयाल भी नहीं रखा. इस बात से खफा महिला ने एक वसीयत बनवाई और अपनी पूरी जायदाद अपने पालतू जानवरों के नाम कर दी. महिला का कहना था कि उसके पति की मौत के बाद जब उसने वसीयत बनवाई तो पहले अपनी संपत्ति बच्चों के नाम पर ही की थी.
लेकिन समय के साथ बच्चों का बर्ताव बदल गया और उन्होंने उसका ख़याल रखना भी छोड़ दिया. यही वजह रही कि महिला ने अपनी वसियत में बदलाव किया और अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने पालतू जानवरों के नाम कर दी. इसके अलावा एक स्थानीय पशु चिकित्सालय को उनकी विरासत का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है और इसी पर लियू के जानवरों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: क्या जनरल टिकट पर आप किसी भी ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रा कर सकते हैं? जानिए रेलवे का नियम