कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह हरियाणा में कांग्रेस का सीएम फेस हो सकती हैं. हालांकि, अभी तक इस पर कांग्रेस पार्टी या फिर कुमारी सैलजा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर भारत के कौन-कौन से ऐसे राज्य हैं जहां अभी तक महिला सीएम नहीं बनी हैं.


हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में कोई महिला सीएम नहीं


हरियाणा, जहां खेल में महिलाओं का नेतृत्व सबसे आगे होता है, वहां राजनीति में महिलाओं का नेतृत्व कम है. खासतौर से अगर शीर्ष नेतृत्व की बात करें तो हरियाणा में अब तक कोई महिला सीएम नहीं बनी है. इसी तरह से पूर्वोत्तर के सीमावर्ती राज्य अरुणाचल प्रदेश में भी कभी महिला मुख्यमंत्री का नेतृत्व नहीं रहा है. यहां तक कि अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों में भी महिलाओं की संख्या कम ही देखी गई है.


झारखंड और मेघालय में भी यही स्थिति


झारखंड में भी आज तक कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं हुई है. दरअसल, राज्य की राजनीति में जनजातीय मुद्दों और विकास की समस्याओं के चलते महिलाओं की भागीदारी सीमित रही है. यहां की राजनीति में हमेशा से पुरुषों का वर्चस्व बना रहा है. झारखंड के अलावा मेघालय में भी यही स्थिति है. मेघालय में भी उन राज्यों में से एक है जहां आज तक कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं रही है. वहीं झारखंड की तरह मेघालय की समाजिक संरचना में भी पुरुषों का वर्चस्व हमेशा से रहा है.


मणिपुर, त्रिपुरा और उत्तराखंड में महिला सीएम


मेघालय की तरह मणिपुर की राजनीति में भी कभी महिला मुख्यमंत्री नहीं रही है. दरअसल, यहां की राजनीति जातीय संघर्षों और सामाजिक उथल-पुथल से हमेशा से प्रभावित रही है. इसके अलावा त्रिपुरा ने भी कभी महिला मुख्यमंत्री का नेतृत्व नहीं देखा है. इसके अलावा उत्तराखंड, जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है, वहां भी आज तक कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं रही है.


हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश


हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस पार्टी की सरकार है. यहां के मुख्यमंत्री हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू. हालांकि, राज्य में अभी तक कोई भी महिला सीएम नहीं रही है. हिमाचल प्रदेश की तरह आंध्र प्रदेश में भी अभी तक कोई महिला सीएम नहीं रही है. दरअसल, इन राज्यों की सियासत में हमेशा से पुरुषों का दबदबा रहा है, यही वजह है कि महिलाओं को अभी तक इन राज्यों में नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला.


तेलंगाना और कर्नाटक में भी नहीं कोई महिला सीएम


दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना और कर्नाटक में भी अभी तक एक भी महिला सीएम नहीं रही हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़, सिक्किम, केरल, महाराष्‍ट्र और मिज़ोरम में भी कोई महिला सीएम अब तक नहीं रही हैं.


ये भी पढ़ें: पहला बच्चा पैदा होने पर 23 लाख का इंटरेस्ट फ्री लोन, यहां बच्चे पैदा करने पर मिल रहा बंपर इनाम