Fact About Film Industry: हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड में क्या है 'Wood' शब्द की समानता का कारण, पढ़िए दिलचस्प जानकारी
Bollywood Film Industry: भारतीय इंडस्ट्री बॉलीवुड को शुरुआत से ही बॉलीवुड नहीं कहा जाता है. पहले इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था.
![Fact About Film Industry: हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड में क्या है 'Wood' शब्द की समानता का कारण, पढ़िए दिलचस्प जानकारी 'Wood' Used In Film Industry Hollywood bollywood Indian Film Industry Fact About Film Industry: हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड में क्या है 'Wood' शब्द की समानता का कारण, पढ़िए दिलचस्प जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/21c34eb9720d6c8a334dc13a031e79aa1662274284506537_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'Wood' Used In Film Industry: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री, भारत की बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आखिर शब्द के अंतिम दो अक्षर 'वुड' क्यों है? शायद आपके दिमाग में भी कभी न कभी ये सवाल होगा. ये कहां से शुरू हुआ, इसका कारण क्या है और साथ ही क्या है इसका दिलचस्प इतिहास आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे-
ये है 'वुड' शब्द से जुड़ा कारण
असल में अमेरिका में एक जगह का नाम है हॉलीवुड. इस नाम का मतलब होता है खुशहाली. हॉलीवुड नाम की यह जगह अमेरिका के लॉस एंजिल्स में है. हॉलीवुड के पिता कहे जाने वाले एक मशहूर अमेरिकी उद्योगपति एचजे व्हिटले ने अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को का नामकरण इसी जगह के नाम से किया. जिसके बाद यह शब्द वहां की फिल्म इंडस्ट्री की पहचान बन गया और पूरी दुनिया में इसी नाम से फेमस हुआ.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 'वुड' शब्द का प्रचलन
भारतीय इंडस्ट्री बॉलीवुड को शुरुआत से ही बॉलीवुड नहीं कहा जाता है. पहले इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था. आगे चलकर हिंदी इंडस्ट्री की जगह हॉलीवुड के पहले अक्षर को हटाकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के तब के नाम 'बंबई' का पहला अक्षर जोड़कर इसे बॉलीवुड इंडस्ट्री कहा जाने लगा. देश में दूसरी भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के लिए भी वुड शब्द इस्तेमाल होने लगा.
आज देश की कॉलीवुड, टॉलीवुड और सैंडलवुड फिल्म इंडस्ट्री भी हैं. आपको यह जानकर हैरत होगी कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बनाई जाती हैं.
पाकिस्तान और बांग्लादेश की फिल्म इंडस्ट्री में भी लगा है 'वुड'
पाकिस्तान और बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री भी वुड शब्द का उपयोग करते हैं. पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में लॉलीवुड और कारीवुड फेमस हैं. लॉलीवुड जहां पंजाबी और उर्दू भाषा में फिल्में बनाता है वहीं कॉरीवुड कराची से संबंधित है. वहीं बांग्लादेश में ढालीवुड फिल्म इंडस्ट्री है जिसका संबंध वहां के सबसे प्रमुख शहर ढाका से है.
ये भी पढ़ें- Sunday Holiday: पूरे हफ्ते की भागदौड़ के बीच परिवार के साथ एक दिन, जानिए क्यों होती है रविवार की छुट्टी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)