वर्ल्ड बैंक ने इसे घोषित किया दुनिया का सबसे गरीब देश, 85 फीसदी आबादी गरीबी रेखा के नीचे
दुनिया में कई देशों की आबादी बहुत गरीब है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कौनसा देश है जिसे वर्ल्ड बैंक ने दुनिया का सबसे गरीब देश घोषित किया है.
दुनिया में कुल 197 देश हैं, लेकिन कई देश ऐसे हैं जो विकासशील भी नहीं बन पाए हैं और जिनकी आबादी काफी गरीबी में जीवन यापन कर रही है. इन्हीं देशों में एक देश ऐसा भी है जिसे वर्ल्ड बैंक ने भी दुनिया का सबसे गरीब देश माना है. इस देश में लोगों के पास न पक्की छत है न पूरा शरीर ढंकने के लिए कपड़े. तो चलिए जानते हैं उस देश के बारे में.
ये है दुनिया का सबसे गरीब देश
दुनिया का सबसे गरीब देश बुरुंडी है. इस देश को IMF और वर्ल्ड बैंक ने 2023 में दुनिया का सबसे गरीब देश माना है. बुुरुंडी की 85 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है. यहां लोगों को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से ही मिल पाती है. हालात तो यहां तक हैं कि यहां हर तीन में से एक व्यक्ति बेरोजगारी से जूझ रहा है.
सालाना कितना कमाते हैं लोग
इस देश में रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पाती हैं. 1.2 करोड़ आबादी वाले इस देश में लोगों की सालाना आय 180 डॉलर प्रति वर्ष है. यानी यहां एक व्यक्ति एक साल में लगभग 14 हजार रुपए कमाता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि बुरुंडी हमेशा से ही ऐसा था इस देश में ब्रिटेन और अमेरिका का राज था. साल 1991 में आजाद हुए इस देश में कुछ समय तो लोग खुशी से जीवन यापन कर रहे थे. लेकिन बाद में जब देश में जातीय संघर्ष शुरू हुआ तो उसमें लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
कैसे दुनिया का सबसे गरीब देश बन बुरुंडी?
जातीय संघर्ष और अस्थिरता के चलते इस देश की हालात खराब होती गई. 9 साल तक इस देश में जातीय संघर्ष चला, जिसके बाद राजनीतिक अस्थिरता ने इस देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी और धीरे-धीरे ये देश गरीबी के चरम पर पहुंचता गया. अब हालात ये हैं कि ये दुनिया का सबसे गरीब देश घोषित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: यात्रियों को ऐसा क्यों लगता है कि आसमान में जाकर प्लेन रुक गया, क्या है इसके पीछे का साइंस