World Chocolate Day: चॉकलेट खाना तो सबको पसंद होता है, पूरी दुनिया में लोग इसे खाते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि एक देश ऐसा है जहां लोग इतना चॉकलेट खाते हैं कि आप सोच कर भी हैरान हो जाएंगे तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, दुनिया के इस देश में लोग इतना चॉकलेट खाते हैं कि ऐसा लगता है जैसे इन्हें खाने के बाद सिर्फ चॉकलेट खाना ही पसंद है.
कहां खाया जाता है सबसे ज्यादा चॉकलेट
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट खाते हैं. इस देश में हर इंसान एक साल में लगभग 8.8 किलो तक चॉकलेट खा जाता है. सोचिए यहां के लोग किस हद तक चॉकलेट के दीवाने हैं. यही वजह है कि पूरी दुनिया में चॉकलेट के लिए स्विट्जरलैंड सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. वहां की एक चॉकलेट कंपनी टॉब्लेर्नो दुनिया की सबसे बेस्ट चॉकलेट कंपनियों में से एक है.
दूसरे नंबर पर कौन सा देश है
अब बात करते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा चॉकलेट खाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कौन है. तो आपको बता दें, वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे नंबर पर आता है ऑस्ट्रिया. ऑस्ट्रिया में भी हर साल लोग लगभग 8 किलो तक चॉकलेट खा जाते हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि दुनिया के दो सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश यानी चीन और भारत इस लिस्ट में टॉप 5 में भी नहीं हैं. वहीं अमेरिका की बात करें तो यहां हर साल एक आदमी औसतन 4.5 किलो चॉकलेट खा जाता है.
भारतीय लोग कितना चॉकलेट खाते हैं?
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जनसंख्या के हिसाब से चॉकलेट खाने वालों की संख्या बेहद कम है. यहां हर साल एक इंसान औसतन 140 ग्राम तक ही चॉकलेट खा पाता है. दरअसल, इसके पीछे कई वजहें हैं. जैसे कि यहां प्रति व्यक्ति आय यूरोपिय देशों के मुकाबले कम है, इसलिए यहां के लोग महंगी चॉकलेट खाने में अपना ज्यादा पैसा खर्च करना उचित नहीं समझते हैं. वहीं दूसरी ओर भारत में डायबिटीज के मरीज भी दुनिया भर के कई देशों से ज्यादा है, जिसकी वजह से लोग मीठा खाने से बचते हैं.
ये भी पढ़ें: World Chocolate Day: चॉकलेट में आखिर क्या होता है जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इसका चस्का लग जाता है