दिल्ली में लगे हैं इस सिक्के के पोस्टर... जो देगा, उसे मिलेंगे एक लाख रुपये? क्यों खास है ये सिक्का?
यहां जिस सिक्के की बात हो रही है वो कोई आम सिक्का नहीं, बल्कि एक क्रिप्टो कॉइन है. इस क्रिप्टो कॉइन को वर्ल्ड कॉइन कंपनी ने बनाया है.
![दिल्ली में लगे हैं इस सिक्के के पोस्टर... जो देगा, उसे मिलेंगे एक लाख रुपये? क्यों खास है ये सिक्का? World Coin There are posters of this coin in Delhi the one who gives will get one lakh rupees दिल्ली में लगे हैं इस सिक्के के पोस्टर... जो देगा, उसे मिलेंगे एक लाख रुपये? क्यों खास है ये सिक्का?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/c3771b2c3726fc8978d6ad8048b57a201698046735620617_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपने अक्सर सुना होगा कि पुराने सिक्के ऊंची दरों पर बिकते हैं. लेकिन अगर हम कहें कि दिल्ली में एक ऐसे सिक्के के लिए लाख रुपये दिए जा रहे हैं, जो अभी कुछ साल पहले ही बाजार में आया है तो आप क्या कहेंगे. सबसे बड़ी बात कि ये सिक्का बाजार में चलने वाला भारत सरकार का सिक्का नहीं है, बल्कि ये एक खास प्रकार का सिक्का है जिसे लेकर वर्ल्डकॉइन दावा कर रही है कि ये सिक्का कंपनी को देने पर वो लोगों को एक लाख रुपये देगी.
क्यों खास है ये सिक्का
दरअसल, यहां जिस सिक्के की बात हो रही है वो कोई आम सिक्का नहीं, बल्कि एक क्रिप्टो कॉइन है. इस क्रिप्टो कॉइन को वर्ल्ड कॉइन कंपनी ने बनाया है. आपको बता दें, कुछ महीने पहले इस कंपनी ने दुनिया के दूसरे देशों में लोगों की आंखों को स्कैन करने के बदले उन्हें एक-एक सिक्के दिए थे. अब यही कंपनी दिल्ली में इस तरह के पोस्टर लगा रही है कि जिसके पास ये सिक्के हों उन्हें एक लाख रुपये मिलेगा. देखा जाए तो ये प्रचार का एक तरीका है, क्योंकि इसके माध्यम से ये कंपनी अपने क्रिप्टो कॉइन को लोगों के बीच लोकप्रिय करना चाहती है.
किसने बनाया है ये सिक्का
ये सिक्का जिस वर्ल्ड कॉइन कंपनी ने बनाया है उसके मालिक हैं ओपन एआई बनाने वाले अल्टमैन. वहीं वर्ल्ड कॉइन कंपनी के बारे में बताएं तो ये एक डिजिटल आइडेंटिफिकेशन प्लेटफॉर्म है जिसका लक्ष्य है पृथ्वी पर मौजूद हर इंसान की पूरी जानकारी रखना. ये कॉइन चर्चा में तब आया जब जापान की राजधानी टोक्यो में इसने एक सेमिनार का आयोजन किया. यहां इस कंपनी ने 25 लोगों के आंखों को स्कैन कर के उन्हें एक एक कॉइन दिए. फिर यही प्रयोग वर्ल्ड कॉइन कंपनी ने दुनिया के दूसरे देशों में किया. ये कॉइन एक तरह से लोगों की डिजिटल आईडी होती है.
ये भी पढ़ें: Pollution: दिल्ली में रहने पर पॉल्यूशन के कारण कितने साल कम हो जाएगी आपकी उम्र? जवाब सुनकर हिल जाएगा दिमाग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)