World Cup Final: एयरफोर्स की सूर्य किरण मैच से पहले दिखाएगी ये कारनामा, हर कोई देखता रह जाएगा
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम एयरफोर्स की वो टीम है जो आसमान में अपने शानदार करतबों के लिए जानी जाती है. ये टीम जब भी आसमान में अपने करतब दिखाती है लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. ये मैज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर पूरे भारत में क्रेज देखा जा सकता है. हालांकि, इसके साथ ही इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले इंडियन एयरफोर्स कुछ ऐसा करने जा रही है जो आज से पहले इतिहास में कभी हुआ ही नहीं. दरअसल, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय एयरफोर्स की स्पेशल सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मोटेरा इलाके में फाइनल मैच की शुरुआत से 10 मिनट पहले कमाल का एयर शो करेगी.
क्या है सूर्य किरण टीम?
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम एयरफोर्स की वो टीम है जो आसमान में अपने शानदार करतबों के लिए जानी जाती है. ये टीम जब भी आसमान में अपने करतब दिखाती है लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. आपको बता दें, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का गठन 1996 में किया गया था. ये टीम इंडियन एयर फोर्स के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा है. इस टीम के विमानों से ही भारतीय वायुसेना अपने फाइटर जेट के पायलटों को युद्धाभ्यास के लिए ट्रेनिंग देती है. सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम में 9 विमान होते हैं, जो आसमान में जबरदस्त कलाबाजियां दिखाते हैं. इस टीम ने इससे पहले भी कई जगह कमाल के एयर शो किए हैं.
कितना खास है ये मैच
क्रिकेट में वर्ल्डकप का फाइनल मैच हो तो वो ऐसे ही खास हो जाता है, खासतौर से अगर मैच में भारत खेल रहा हो तो पूछना ही क्या. इस बार मैच में नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं, इसलिए भी ये दिन काफी खास हो गया है. इसके साथ ही इस मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए सिंगर दुआ लीपा, प्रीतम चक्रवर्ती और आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे.
ये भी पढ़ें: पतले या मोटे... किन लोगों को लगती है ज्यादा ठंड? जानिए सर्दी में कैसे काम करता है आपके शरीर का सिस्टम