Pakistan क्रिकेट टीम की एक टी-शर्ट कितने रुपये में बेचता है पाकिस्तानी बोर्ड? यहां जानिए जवाब
Pakistan Team Jersey: पाकिस्तान की टीम को 'मैन इन ग्रीन' कहा जाता है, क्योंकि वह हरे रंग की जर्सी में मैदान में उतरते हैं. आइए आज आपको इस जर्सी की कीमत बताते हैं.
India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (14 अक्टूबर) को क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होने वाला है. गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ रही हैं. वर्ल्ड कप के इतिहास में ये आठवां मौका है, जब भारत और पाकिस्तान का घमासान हो रहा है. इस मैच पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों की नजर तो है ही, मगर दुनिया के अलग-अलग मुल्कों में बैठे क्रिकेट लवर्स भी इस मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे मैच की शुरूआत होने वाली है. मैच से पहले दोनों ही टीमें ग्राउंड पर पहुंच रही हैं. मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी आपको मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि भारत की टीम को 'मैन इन ब्लू' कहा जाता है, जबकि पाकिस्तान की टीम 'मैन इन ग्रीन' भी कहलाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का रंग नीला है, जबकि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी हरे रंग की जर्सी पहनते हैं.
दो तरह की होती है क्रिकेट जर्सी?
आपको बता दें कि सभी क्रिकेट टीमों की जर्सी दो तरह की होती है. एक जर्सी तो वो होती है, जिसे पहनकर खिलाड़ी प्रैक्टिस करने जाते हैं. जबकि दूसरी वो होती है, जिसे पहनकर खिलाड़ी मैदान में मैच खेलने के लिए उतरते हैं. भारत के खिलाड़ी इन दिनों प्रैक्टिस के लिए ऑरेंज रंग की जर्सी पहन रहे हैं. ऐसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हरे रंग की जर्सी पहन रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी जिस जर्सी को पहनकर मैच खेलेंगे, उसकी कीमत कितनी है? शायद इस सवाल का जवाब आप नहीं जानते होंगे. आइए हम बताते हैं...
कितनी है पाकिस्तानी क्रिकेट जर्सी की कीमत?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ी जिस जर्सी को पहनकर मैच खेलने वाले हैं. उसकी कीमत 3500 पाकिस्तानी रुपये है, यानी की भारतीय रुपये में इसकी कीमत 1051 रुपये है. इस जर्सी को 'स्टार नेशन जर्सी डब्ल्यूसी23' का नाम दिया गया है. अगर किसी को ये जर्सी खरीदनी होती है, तो वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर इसे खरीदता है. इसमें कई सारे साइज के ऑप्शन भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Video: बच्चे की स्कूल मीटिंग में 'क्रॉप टॉप' पहनकर पहुंच गया पिता, सभी लोग देखकर रह गए दंग, जानिए क्या है पूरा मामला