World Cup 2023 Ticket Online: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप भारत में 5 अक्टूबर यानी आज से शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला स्टेप राउंड-रॉबिन मॉडल होगा, जिसमें भाग लेने वाली सभी 10 टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी, यानी कुल 45 मैच खेले जाएंगे. राउंड-रॉबिन के अंत में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. पहले और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम 15 नवंबर को मुंबई में पहला सेमीफाइनल खेलेगी, जबकि दूसरी और तीसरी टीम 16 नवंबर को कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी.
हाई डिमांड के चलते टिकट होल्ड
14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IND बनाम PAK का बड़ा मुकाबला होने वाला है. क्रिकेट फैन्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर उत्साह हमेशा बना रहता है. एशिया कप 2023 के दौरान क्रिकेट के दिग्गजों के बीच पिछले दो मैच बारिश के कारण धुल गए थे. 14 अक्टूबर को होने वाला विश्व कप मैच दर्शकों की दोनों टीमों के बीच उत्साह को और अधिक बढ़ा सकता है. अगर आप इस मैच को लाइव यानी स्टेडियम में बैठकर देखने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको टिकट खरीदना पड़ेगा. अभी बुक माय शो पर इंडिया पाकिस्तान मैच के एक टिकट की कीमत 2000 रुपये शो हो रहा है, लेकिन आप उसे अभी बुक नहीं कर सकते हैं. टिकट की अधिक डिमांड को देखते हुए वेबसाइट ने बुकिंग को होल्ड कर दिया है. आइए जान लेते हैं कि बुकिंग वापस से शुरू होती है तो आपको किस तरह से टिकट खरीदना होगा.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले BookMyShow वेबसाइट पर जाएं या Play Store या App Store से ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2: उसके बाद आईसीसी विश्व कप 2023 मेनू पर टैप करें.
स्टेप 3: उसके बाद आप अपने पसंदीदा मैच के बारे में सेलेक्ट करें, जिसका टिकट आप लेना चाहते हैं.
स्टेप 4: सेलेक्टेड सीट पर क्लिक करके सीटों की संख्या चुनें. एक बार में केवल दो सीटें ही बुक की जा सकेंगी.
स्टेप 5: उसके बाद सीट की उपलब्धता के आधार पर उस स्टैंड का चयन करें जहां से आप मैच देखना चाहते हैं. टिकटों की कीमत का डिटेल नीचे उपलब्ध होगा.
स्टेप 6: आप अगर सीट का टिकट हार्ड कॉपी में चाहते हैं तो पिन कोड सेलेक्ट कर लें, आपके एड्रेस पर टिकट पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट की पुरानी गेंदों का क्या होता है? गेंदबाज के रिक्वेस्ट पर भी नहीं मिलती है नई गेंद