(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल वाली इमोजी भेजने पर इस देश में है बैन, जेल के साथ 20 लाख का जुर्माना
World Emoji Day 2024: आप आमतौर पर किसी को भी हार्ट इमोजी भेज देते होंगे, लेकिन क्या कभी सोचा है कि हार्ट इमोजी भेजने पर किसी देश में सजा भी हो सकती है?
World Emoji Day 2024: आज वर्ल्ड इमोजी डे है. पूरी दुनिया में अब इमोजी भेजकर अपन इमोशन व्यक्ति करना या मस्ती करना आम हो गया है. सोशल मीडिया पर आमतौर पर लोग हार्ट वाली इमोजी भेज देते हैं. वहीं व्हाट्सऐप पर तो इसका इस्तेमाल ज्यादा ही होता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है जहां आपने हार्ट इमोजी भेजी तो आपको अच्छी खासी सजा भुगतनी पड़ सकती है. दरअसल इस देश में हार्ट इमोजी भेजने पर बैन लगा हुआ है. यदि फिर भी कोई ऐसा करता है तो कानूनन उसे सख्त सजा हो सकती है.
इस देश में नहीं भेज सकते हार्ट इमोजी
दरअसल हम सऊदी अरब की बात कर रहे हैं. आमतौर पर भी सऊदी अरब में कानून बहुत सख्त हैं, ये हम सभी जानते हैं. इन्हीं कानूनों में एक कानून ऐसा भी है जो शायद आपको हंसने और सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल इस देश में सोशल मीडिया पर लाल दिल वाली इमोजी भेजने पर कानूनन बैन है. यदि फिर भी कोई ऐसा करता है तो रेड हार्ट इमोजी भेजने पर सऊदी प्रशासन ने 20 लाख रुपये तक का जुर्माना और 2 से 5 साल तक कैद का प्रावधान है.
यदि रेड हार्ट वाली इमोजी का मैसेज पाने वाला पुलिस से शिकायत कर दे तो जुर्माना और सजा मिल सकती है. यदि मैसेज भेजने वाला दोषी पाया जाता है तो भेजने वाले पर एक लाख सऊदी रियाल का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. भारतीय रुपये में ये राशि 20,00,000 से भी अधिक ज्यादा है.
लाल दिल वाली इमोजी भेजना सेक्सुअल उत्पीड़न
बता दें कि सऊदी अरब में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करने को लेकर बेहद सख्त कानून बनाए गए हैं. इसमें इमोजी को लेकर बनाए गए कानून भी शामिल हैं. लाल दिल वाली इमोजी पाने वाले की मर्जी के बिना भेजने को भी यौन उत्पीड़न की श्रेणी में माना गया है. साल 2022 में सऊदी अरब में लाल दिल वाली इमोजी को लेकर कानून लागू किया गया था. उस समय सऊदी अरब प्रशासन द्वारा ये कहा गया था कि सोशल मीडिया यूजर्स को सामने वाले की भावनाओं को जाने बिना उसे लाल दिल वाली इमोजी भेजने से बचना चाहिए. बता दें सऊदी अरब में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर पहले से ही सख्त कानून हैं.
यह भी पढ़ें: इस देश की नागरिकता सबसे सस्ती, सिर्फ इतने रुपये देकर बन सकते हैं विदेशी