दुनिया भर में तकनीक तेजी से अत्याधुनिक हो रही है. इंसानों ने ऐसे रोबोट्स बना लिए हैं जो आने वाले समय में हर वह काम कर सकते हैं जो आज एक इंसान कर सकता है या फिर शायद उससे भी ज्यादा बेहतर कर सकते हैं. अब ऐसा ही चमत्कार कुछ ही समय में दुबई में देखने को मिलेगा. दरअसल, दुबई की एक कंपनी ने ऐलान किया है कि वह कुछ ही समय में एक ऐसा कैफे खोलने जा रही है जिसमें सिर्फ रोबोट्स काम करेंगे. यानी आपकी कॉफी बनाने से लेकर आपको कॉफी सर्व करने तक सारा काम रोबोट्स करेंगे. अगर कुछ दिनों में यह खुल जाता है तो इस कैफे को दुनिया का पहला कैफे माना जाएगा, जहां बिना किसी इंसान के सिर्फ रोबोट्स पूरा का पूरा कैफे चला रहे हैं.


क्या है कैफे का नाम


इस साल दुबई में खुलने वाला यह दुनिया का एकलौता पूरी तरह से रोबोट द्वारा संचालित कैफे होगा, जिसका नाम डोना साइबर कैफे रखा जाएगा. इसका कैफे में खास बात यह होगी कि यह 24 घंटे खुला रहेगा. इस कैफे में सर्विस देने वाली रोबोट कोई आम रोबोट नहीं होंगी, बल्कि वह एक से बढ़कर एक सुपरमॉडल रोबोट होंगी. यहां आपको आइसक्रीम कॉफी और कई तरह के स्नैक्स मिलेंगे.


कहानियां सुनाएंगी रोबोट


इन खास तरह के सुपरमॉडल रोबोट को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह यहां आने वाले ग्राहकों को अच्छी तरह से याद रखेंगी. अगर कोई कस्टमर यहां बैठ कर बोर हो रहा है तो यह सुपरमॉडल रोबोट उसे कहानियां भी सुनाएंगी और उससे बातचीत कर उसे व्यस्त रखने की कोशिश करेंगी. इसके अलावा यह रोबोट ग्राहकों की भावनाओं को समझने में भी सक्षम हैं. यानी इन्हें आप के हाव भाव देखकर पता चल जाएगा कि आपका मूड कैसा है.


क्या है सुपरमॉडल रोबोट का नाम


इस सुपरमॉडल रोबोट के बारे में बात करते हुए डोना साइबर कैफे के निर्माताओं ने मीडिया को बताया कि रोबोट को बनाने के लिए उसके हिस्से रूस से आयात किए गए हैं और वहीं इस सुपरमॉडल रोबोट के नाम को लेकर निर्माताओं ने बताया कि वैज्ञानिक भाषा में इसका नाम फिलहाल रोबो-सी2 रखा गया है. आपको बता दें इस रोबोट को RDI रोबोटिक्स ने बनाया है. सबसे खास बात है कि ये सुपरमॉडल रोबोट सिर्फ एक महिला की तरह दिखती ही नहीं है बल्कि इसके हाव भाव भी बिल्कुल एक महिला की तरह ही हैं.


ये भी पढ़ें: ट्रक वाले गाड़ी के पीछे ये टायर की ट्यूब काटकर क्यों लगाते हैं? ये है इसका कारण