World First Watch: आज आपको लगभग हर किसी के हाथ में घड़ी मिल जाएगी, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कुछ ही अमीर लोगों के पास घड़ी हुआ करती थी. उस समय घड़ी की कीमत इतनी थी, जिसे कुछ ही लोग अफोर्ड कर पाते थे. हालांकि, अब घड़ियां आम हो चुकी हैं. कभी दुनिया की सबसे पहली घड़ी के बारे में सोचा है? वो कैसी दिखती होगी? उसे किसने और कब बनाया होगा? चीजों का इतिहास जानना वाकई दिलचस्प होता है. जो चीज आज आपको आम लग रही है, हो सकता है कि उसका इतिहास उतना ही रोचक हो. 


दुनिया की सबसे पहली घड़ी


दुनिया की सबसे पहली घड़ी का नाम पोमैंडर वॉच ऑफ 1505 (वॉच 1505) है. इसे जर्मन के अविष्कारक पीटर इंग्लैंड ने बनाया था. पीटर को ही दुनिया की पहली घड़ी का निर्माता कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया की पहली घड़ी को लगभग 500 साल से भी पहले बनाया गया था. दुनिया की पहली घड़ी का डिजाइन काफी दिलचस्प था. यह एक सेब के आकार की थी. इससे ज्यादा दिलचस्प तो इसकी वो कहानी है, जिससे पता चला कि यह दुनिया की पहली घड़ी है. 


दुनिया की पहली घड़ी की कहानी


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1986 में एक शख्स ने लंदन के कबाड़ी मार्केट से इस घड़ी सिर्फ 10 पाउंड यानी करीब 1000 रुपये में खरीदा था. उस शख्स को नहीं पता था कि यह दुनिया की पहली घड़ी है. शख्स ने कुछ सालों तक घड़ी को उसने अपने पास रखा और फिर साल 2002 में इसे किसी अन्य शख्स को बेच दिया. खरीदने वाले शख्स को भी घड़ी की खासियत नहीं पता थी. फिर घड़ी किसी अन्य के पास गई. कई लोगों से गुजरकर घड़ी एक शोध करने वाले एक युवक के पास पहुंची. युवक ने पाया कि यह तो दुनिया की पहली घड़ी है. घड़ी पर इसे बनाने का साल और बनाने वाले का नाम लिखा हुआ था. 


पोमैंडर वॉच ऑफ 1505 की कीमत 


कुछ लोगों का कहना है कि यह पीटर की पर्सनल घड़ी थी. पीटर इसे हमेशा अपने पास रखा करते थे. पोमैंडर वॉच ऑफ 1505 को कॉपर और सोने से बनाया गया है. कहा जाता है कि एक के टाइम पर इस घड़ी की कीमत लगभग  400 करोड़ से 700 करोड़ रुपये है. साल 2014 में अमेरिका को एक पत्रिका ने इस घड़ी की कीमत को लगभग 415 करोड़ से 661 करोड़ के बीच बताया था.


यह भी पढ़ें - हम अपने दिमाग का कितने प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल करते हैं, 100 पर्सेंट जिस दिन कर लिया तो क्या होगा?