हाइवे पर जब आप एक शहर से दूसरे शहर की सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं, तो आपको टोल टैक्स देना होता है. सभी राज्यों में टोल टैक्स अलग-अलग होता है, जिसे यात्रियों को चुकाना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे टोल टैक्स के बारे में बताने वाले हैं. जानिए आखिर कहां पर सबसे महंगा टोल टैक्स लगता है. 


किस देश में सबसे महंगा टोल


सबसे महंगा टोल सुनने पर अक्सर लोगों के दिमाग में अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों के नाम आते हैं. लेकिन सही जवाब इससे अलग है. ये टोल टैक्स इतना महंगा है कि इतने में आप अपने कार का टैंक फुल कर सकते हैं. 


ऑस्ट्रेलिया की बीमा कंपनी बजट डायरेक्ट के एक अध्ययन के मुताबिक दुनिया में सबसे महंगी टोल रोड पेंसिल्वेनिया में है. पेंसिल्वेनिया की टर्नपाइक रोड पर एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए आपको करीब 113 डॉलर यानी करीब 9,500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. आसान शब्‍दों में कहें तो इस सड़क पर हर मील चलने के लिए आपको करीब 31 सेंट का भुगतान करना पड़ता है. ये टोल रोड फिलाडेल्पिफया से ओहियो सीमा तक करीब 360 किमी लंबा है. बता दें कि भारत में 9500 रुपये में गाड़ियों के टैंक फुल जाते हैं. इस मुकाबले भारत में टैक्स काफी सस्ता है. 


पेंसिल्‍वेनिया के बाद किस देश में टोल महंगा?


पेंसिल्वेनिया टर्नपाइक के बाद ऑस्ट्रिया के ग्रॉसग्लॉकनर हाई अल्पाइन रोड की पूरी लंबाई तक ड्राइव करने के लिए 45.43 डॉलर का टोल टैक्‍स चुकाना पड़ता है. इसके बाद क्रोएशिया में ए-1 मोटरवे का अधिकतम शुल्क 38.42 डॉलर है. बता दें कि जब टोल की बात होती है तो अमेरिका बाकी यूरोपीय और लैटिन अमेरिकी देशों के मुकाबले किफायती है. टोल के मामले में सबसे महंगे देश की बात की जाए तो स्विट्जरलैंड सबसे ऊपर है. यहां औसत शुल्‍क 26.52 डॉलर है. वहीं ऑस्ट्रिया 16.31 डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं अमेरिका में औसत शुल्‍क 5.38 डॉलर है और ये टोल टैक्स के मामले में दुनिया में 11वें पायदान पर है.


ये भी पढ़ें: How to Identify Airbags: क्या एयरबैग भी होते हैं नकली तो कैसे करें इनकी पहचान, जिससे आपकी जान को न हो कोई नुकसान