World Jump Day 2024: आज 20 जुलाई को दुनियाभर में वर्ल्ड जंप डे के रूप में मनाया जा रहा है. इस खास दिन की शुरुआत जर्मनी के एक व्यक्ति ने अपनी वेबसाइट के जरिये की ती. इस दिन को पहली बार 2006 में मनाया गया था. इसका उद्देश्य सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन बता दें कि ये बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए मनाया जाना शुरु किया गया था. इस दिन करोड़ों लोग एकसाथ जंप मारते हैं. चलिए इसकी खास वजह और इतिहास पर नजर डालते हैं.


करोड़ों लोग एकसाथ करते हैं जंप


20 जुलाई 2006 को जब पहली बार जंप डे मनाया गया था तो टॉर्स्टन लॉशमैन नाम के व्यक्ति की साइट पर लगभग 600,256,820 जंपर्स ने रजिस्टर किया था. लॉशमैन ने लोगों को बताया कि जंपिंग एक आर्ट है और इसके जरिए भी ग्लोबल वार्मिंग को कम किया जा सकता है.


बता दें लोगों को इस दिन एक साथ जम्प यानी कूदने की सलाह दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस एक्टिविटी को करने से पृथ्वी पर थोड़ा भार कम होगा और वो अपनी ओरिजिनल ऑर्बिट से नई ऑर्बिट में जा पाएगी. सुनने में ये तरह का मजाक ही लगता है, क्योंकि पृथ्वी पर हम सभी का वजन न के बराबर है और ये उसके ऑर्बिट या गति को प्रभावित नहीं कर सकता. हालांकि लोग इस दिन को फन के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. वैसे इस दिन लोगों से एक निर्धारित समय पर कूदने की सलाह दी जाती है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये करोड़ों लोग यदि एक साथ कूदें, तो फर्क पड़ सकता है. वहीं कई वैज्ञानिक मानते हैं कि लगभग 600 मीलियन लोग एक साथ जम्प करें, तो फर्क पड़ सकता है.


ये भी कर सकते हैं एक्टिविटी


इस दिन आप दूसरी एक्टिविटी भी कर सकते हैं. जैसे स्विमिंग पूल में कूदना, आप फनी और खास दिन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो इसके लिए स्विमिंग पूल में जम्प कर सकते हैं. ऐसा करने से मजा तो आएगा ही साथ ही आप फिजिकल एक्टिविटी भी कर पाएंगे. इससे आप बेहद अलग तरीके से वर्ल्ड जम्प डे सेलिब्रेट कर पाएंगे, इसके अलावा आप इस खास दिन सिकपिंग की एक्टिविटी भी कर सकते हैं. इससे कैलोरी बर्न में भी मदद मिलेगी और आप वर्ल्ड जम्प डे सेलिब्रेट भी कर पाएंगे.                 


यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े सर्वर डाउन कब हुए, देखिए कैसे रुक गई थी दुनिया