नूडल्स का दिवाना आज के समय में कौन नहीं होगा. बच्चों को ते ये बेहद पसंद है. पहले नूडल्स को घर में बनाया जाता था. लेकिन अब इंस्टेंट नूडल्स आने लगा है. इसमें आपको बस गरम पानी डालना होता है और कुछ ही मिनटों में आपका खाने लायक नूडल्स तैयार हो जाता है. आपन भी कई तरह के इंस्टेंट नूडल्स खाएं होंगे. लेकिन क्या कभी आपने दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट नूडल्स खाया है. अगर नहीं खाया तो चलिए आज आपको इसके बारे में बताते हैं.
कहां बना है सबसे बड़ा इस्टेंट नूडल्स कप
आपको बता दें, दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट नूडल्स कप चीन एक कंपनी ने बनाया है. ये अब तक का सबसे बड़ा इंस्टेंट नूडल्स कप है. इसकी लंबाई 4 फुट है. सबसे बड़ी बात कि इतना बड़ा होने की वजह से इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है. हैरानी की बात ये है कि ये इंस्टेंट नूडल्स कप सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बनाया गया है. बल्कि कंपनी ने इसे लोगों को टेस्ट भी कराया है. हालांकि, बाजार में इतना बड़ा इंस्टेंट नूडल्स कप कोई खरीदेगा इसकी उम्मीद तो ना के ही बराबर है.
51 किलो का है वजन
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस इंस्टेंट नूडल्स कप का वजन दस बीस किलो नहीं बल्कि पूरे 51 किलो है. इस नूडल्स कप को बनाया है चीन की खाद्य कंपनी गुआंग्शी लुओबावांग फूड टेक्नोलॉजी ने. हालांकि, इस नूडल्स को आप खा नहीं सकते. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी महक पॉटी की तरह है. दरअसल, इसे बनाने में उबले हुए चावल, घोंघा और सूअर की हड्डियों का उपयोग किया गया है. चीन के लोग तो इसे बेहद शौक से खाते हैं. लेकिन भारत के लोग इस नूडल की बदबू सूंघ कर ही बेहोश हो जाएंगे. इस कंपनी का दावा है कि अगर ये नूडल आपके आस पास खोला जाए तो कुछ दूर तक आप इसकी तीखी महक को महसूस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत का ये राज्य पेड़ों को देता है पेंशन, जानिए आपको कैसे मिल सकता है लाभ