बच्चों ही नहीं बड़ों के लिए भी आती है लॉलीपॉप, बीयर और वाइन के होते हैं फ्लेवर
दुनियाभर में लॉलीपॉप छोटे से लेकर बड़े लोग पसंद करते हैं. क्या आप जानते हैं कि बड़े लोगों के लिए बाजार में कई फ्लेवर के लॉलीपॉप मौजूद है. जिसमें बीयर, वाइन और पान फ्लेवर भी शामिल है.
दुनियाभर में लॉलीपॉप को बच्चों के साथ बड़े उम्र के लोग भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों और बड़ों के लॉलीपॉप अलग-अलग आते हैं. जी हां, जहां एक तरफ बच्चे चॉकलेट समेत कई फ्लेवर के लॉलीपॉप पसंद करते हैं, वहीं बड़ों के लिए बीयर,वाइन और पान फ्लेवर के लॉलीपॉप आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि बड़े लोगों किस तरह के लॉलीपॉप पसंद आते हैं.
लॉलीपॉप
लॉलीपॉप सबसे ज्यादा लोकप्रिय टॉफी में एक है. दुनियाभर के कई देशों में लॉलीपॉप छोटे-बड़े सभी लोग पसंद करते हैं. लॉलीपॉप का क्रेज आप इस बात से समझ सकते हैं कि शुरूआती दिनों में लॉलीपॉप सिर्फ फलों और शहद से बनता था. लेकिन आज दुनियाभर के बाजार में हजारों फ्लेवर के लॉलीपॉप मौजूद हैं, जिस खाना लोग पसंद करते हैं. आज यानी 20 जुलाई के दिन को पूरी दुनिया में 'लॉलीपॉप डे' के तौर पर मनाया जाता है.
जानकारी के मुताबिक लॉलीपॉप सबसे पहले प्राचीन अफ्रीका में लोगों ने घरों में बनाना शुरू किया था. उस दौर में लोग इसे फल, अखरोट और शहद की मदद से बनाया करते थे. उस समय लॉलीपॉप बनाने के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन बाजार में लॉलीपॉप 17वीं शताब्दी में ही आ गया था. वहीं दुनिया में लॉलीपॉप बनाने की पहली मशीन 1908 में बनी थी. इसके आविष्कार के बाद लॉलीपॉप बनाना बेहद आसान हो गया था. यह मशीन एक घंटे में 2 हजार लॉलीपॉप तैयार कर देती थी. मशीन के आविष्कार के बाद धीरे-धीरे लॉलीपॉप में फ्लेवर का इस्तेमाल होने लगा था. आज के वक्त बाजार में बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग फ्लेवर के लॉलीपॉप मौजदू है. जिसको लोग खूब पसंद करते हैं.
बड़ों के लिए लॉलीपॉप
बच्चों के लिए जहां एक तरफ चॉकलेट और फूट्स फ्लेवर के लॉलीपॉप बाजारों में मौजूद है. वहीं दूसरी तरफ बड़े लोगों के लिए बाजार में वाइन, बीयर, पान, चॉकलेट,स्मोकी फ्लेवर समेत कई तरह के लॉलीपॉप मौजूद हैं. हालांकि सभी बड़े लोग इन फ्लेवर को ही नहीं पसंद करते हैं. लॉलीपॉप बनाने वाली एक कंपनी की मार्केटिंग हेड ने बातचीत में बताया कि बाजार में कई सारे फ्लेवर के लॉलीपॉप मौजूद हैं. बड़े लोग भी चॉकलेट और फूट्स फ्लेवर वाले लॉलीपॉप खाना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी टेस्ट के मुताबिक हर कोई लॉलीपॉप खरीदता है. यही कारण है कि बाजार में हर तरह के फ्लेवर वाले लॉलीपॉप की ब्रिकी होती है.
ये भी पढ़ें: स्पेस में खाने से जुड़े ये फैक्ट आपको कर देंगे हैरान, एक दिन में मिलता है सिर्फ इतना खाना