World Largest Lollipop: ये है दुनिया की सबसे बड़ी लॉलीपॉप, पूरी खाने में लग जाएंगे कई महीने
दुनियाभर में 20 जुलाई के दिन लॉलीपॉप दिवस मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा लॉलीपॉप किस देश में बनकर तैयार हुआ था और इसे खत्म करने में कितना समय लग सकता है.
लॉलीपॉप यानी एक ऐसी टॉफी जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद है. भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में लॉलीपॉप टॉफी का खूब क्रेज है. लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया की सबसे बड़ी लॉलीपॉप ट्राफी किसने और कहां पर बनाया था. क्या सच में इस लॉलीपॉप को खाने में महीना लग जाएगा. आज हम आपको लॉलीपॉप टॉफी के बारे में बताएंगे.
लॉलीपॉप
बता दें कि लॉलीपॉप सिर्फ बच्चों को नहीं बल्कि बड़ों को भी पसंद आने वाली टॉफी है. आज यानी 20 जुलाई के दिन को पूरी दुनिया में 'लॉलीपॉप डे' के तौर पर मनाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा लॉलीपॉप टॉफी किस देश में है.
कहां से आया लॉलीपॉप
सबसे पहले ये जानते हैं कि लॉलीपॉप टॉफी किस देश से आया है. बता दें लॉलीपॉप की दीवानगी प्राचीन अफ्रीकी समय से लोगों में थी. उस समय लोग इसे फल, अखरोट और शहद की मदद से बनाया करते थे. उस समय लॉलीपॉप बनाने के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता था. लॉलीपॉप अस्तित्व में 17वीं शताब्दी में ही आ गया था. उस समय चीनी को उबालकर इसे बनाया करते थे. उस समय लॉलीपॉप को पकड़ने के लिए एक पतली-सी डंडी का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे धीरे-धीरे लॉलीपॉप खाया जा सके.
जानकारी के मुताबिक लॉलीपॉप बनाने की पहली मशीन 1908 में बनी थी. इसके आविष्कार के बाद लॉलीपॉप बनाना बेहद आसान हो गया था. यह मशीन एक घंटे में 2 हजार लॉलीपॉप तैयार कर देती थी. मशीन के आविष्कार के बाद धीरे-धीरे लॉलीपॉप में फ्लेवर का इस्तेमाल होने लगा था. जिसके बाद आगे चलकर एक लॉलीपॉप में दो फ्लेवरों का भी इस्तेमाल किया जाने लगा था. इससे लॉलीपॉप को पसंद करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी.
सबसे बड़ा लॉलीपॉप
बता दें कि 2012 में अमेरिका के कैलीफॉर्निया में सबसे बड़ा लॉलीपॉप बनाया गया था. इसे एक चॉकलेट बनाने वाली कंपनी ने बनाया था. इस लॉलीपॉप का वजन 7 हजार पाउंड था और लंबाई 5 फीट रखा गया था. इस लॉलीपॉप को साल्वाडोर डाली नाम एक शख्स ने बनाया था. आज टोस्टी रोल दुनिया में सबसे ज्यादा लॉलीपॉप बनाती है. यह कंपनी हर रोज करीब 16 करोड़ लॉलीपॉप मार्केट में लोगों तक पहुंचाती है.जानकारी के मुताबिक सबसे बड़े लॉलीपॉप को अगर कोई व्यक्ति अकेले खत्म करना चाहेगा, तो उसे 1 महीने से अधिक का समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें: अपोलो-11 मिशन के दौरान चांद पर क्या-क्या छोड़ आए थे एस्ट्रोनॉट्स, देखिए पूरी लिस्ट