दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी कौन सी है, किस नंबर पर आती हैं FBI और CIA?
World's Most Dangerous Intelligence Agency: आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी के बारे में तो वहीं साथ ही बताएंगे किस नंबर पर आती है अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए और एफबीआई.
![दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी कौन सी है, किस नंबर पर आती हैं FBI और CIA? world most dangerous intelligence agency know at which number fbi and cia comes दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी कौन सी है, किस नंबर पर आती हैं FBI और CIA?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/2c15d2388b4108d3172ca3f499b774db1721028543261907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World's Most Dangerous Intelligence Agency: फिलहाल दुनिया में कुल 195 देश है. लेकिन जिनके बारे में दुनिया में आए दिन सुर्खियां बनती हैं. ऐसे देश की लिस्ट बेहद छोटी है. ऐसे देश एक नहीं बल्कि कई मामलों में बाकी के और देशों से बेहद आगे हैं. किसी भी देश की ताकत अंदाजा लगाना हो तो उसे देश की खुफिया एजेंसी के बारे में पता कर लेना चाहिए. खुफिया एजेंसी का सिस्टम आज का नहीं है यह राजा महाराजाओं के जमाने का है. तब खुफिया विभाग में काम करने वाले लोगों को गुप्तचर कहा जाता था.
अब न सिर्फ इनका नाम बदला है बल्कि काम भी बदला है. दुनिया में आज अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए का खूब बोलबाला है. तो वहीं इजरायल की मोसाद से दुनिया के बड़े-बड़े क्रिमिनल भी खौफ खाते हैं. तो वहीं भारत की राॅ भी दुनिया के बड़े-बड़े देशों को टक्कर दे रही है. आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी के बारे में तो वहीं साथ ही बताएंगे किस नंबर पर आती है अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए और एफबीआई.
CIA है दुनिया की नंबर वन खुफिया एजेंसी
अमेरिका की खुफिया एजेंसी जो सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी CIA के नाम से जानी जाती है. यह दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी है. साल 1947 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति हैरी ए ट्रूमैन ने किसकी स्थापना की थी. सिया का मुख्यालय वाशिंगटन के वर्जीनिया में है. CIA का हेड होता है डायरेक्ट जो राष्ट्रपति द्वारा अप्वॉइंट किया जाता है. फिलहाल CIA के डायरेक्टर हैं विलियम जे बर्न्स.
FBI है घरेलू ख़ूफ़िया ऐजेंसी
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी FBI अमेरिका की घरेलू खुफिया एजेंसी है. अमेरिका के अंदर होने वाले हर प्रकार के उसे रूम को रोकना एसबीआई के के अंतर्गत आता है. FBI अमेरिका की सबसे बड़ी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी है. हालांकि FBI के पास सिर्फ देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी होती है. जिस प्रकार से भारत में सीबीआई काम करती है उसी प्रकार से अमेरिका में एफबीआई काम करती हैं.
भारत की राॅ है टाॅप 3 में शामिल
भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग जिसे राॅ भी कहा जाता है. राॅ को दुनिया की ताकतवर खुफिया एजेंसियों में गिना जाता है. राॅ का हेडक्वार्टर दिल्ली में है. साल 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा राॅ की स्थापना की गई थी. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी राॅ विश्व की खतरनाक खफ एजेंसी में टॉप 3 पर आती है. राॅ भारत से बाहर भारत के लिए सीक्रेट ऑपरेशन चलाती है. इंटेलिजेंस इकट्ठी करती है जिससे आतंकवादी हमले रोके जा सके. और इस तरह के अपराधों को कम किया जा सके. फिलहाल राॅ के हेड रवि सिन्हा हैं.
यह भी पढ़ें: भूलकर भी मत कर देना ये गलतियां, नहीं तो अटक जाएगी पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)