जो लोग शराब नहीं पीते उन्हें आपने एक लाइन मारते हुए जरूर सुना होगा. वो लाइन है, "जिस दिन पियूंगा उस दिन दुनिया की सबसे महंगी शराब पियूंगा". खैर आज हम बात शराब की नहीं बल्कि बियर की कर रहे हैं. खासतौर से उस बियर की जिसे दुनिया की सबसे महंगी बीयर कहा जाता है. इसकी कीमत इतनी है कि एक बोतल की कीमत में आप एक आलीशान घर बना सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दुनिया की सबसे महंगी बियर के बारे में.
कितने की है दुनिया की सबसे महंगी बीयर
दुनिया की सबसे महंगी बियर लगभग $500000 की है. यानी अगर इसे और रुपए में कन्वर्ट करें तो यह 4.69 करोड़ के करीब पहुंचती है. अब आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि जो बियर 200-400 या 1000 रुपए में मिल जाती है, आखिर इस बीयर में ऐसा क्या है कि इसके लिए लोग साडे चार करोड़ से ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार हैं.
क्या नाम है दुनिया की सबसे महंगी बीयर का
दुनिया की सबसे महंगी बीयर का नाम Allsopp's Artic Ale है. अभी कुछ महीनों पहले ही इस बियर की एक बोतल 500 मिलियन डॉलर, यानी करीब 4.69 करोड़ रुपए में बिकी है. अब आप को समझाते हैं कि आखिरकार इस बियर की इतनी ज्यादा कीमत क्यों है. दरअसल, ये बीयर की बोतल कोई आम बोतल नहीं है, बल्कि 140 साल से भी ज्यादा पुरानी है. इसे एक नीलामी में इतनी ज्यादा कीमत पर बेचा गया था.
इतिहास से जुड़ी है इसकी एक घटना
यह कहानी शुरू होती है साल 2007 से. दरअसल साल 2007 में एक ऑनलाइन वेबसाइट Ebay के जरिए एक ही दार ने इस बोतल को $304 देकर खरीद लिया. लेकिन जब यह बोतल उसके हाथ लगी तो उसके साथ एक पुराना लैमिनेटेड लेटर भी मिला. जिस पर पर्सी जी बोल्स्टर (Percy G. Bolster) का साइन था और उस पर लिखा था कि उन्हें यह बोतल 1919 में वापस मिल गई है. जिसने यह बोतल खरीदी थी वह इतिहास का जानकार था और उसे पता चल गया कि यह वही बीयर की बोतल है जिसे अट्ठारह सौ बावन में पोलर ट्रिप के लिए बनाया गया था. यह पोलर ट्रिप वही ट्रिप है जिसे सर एडवर्ड्स बेल्चर द्वारा 1852 में सर जॉन फ्रैंकलीन और उनके चालक दल की खोज के लिए लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी गुफाएं, हर एक में छिपा है रहस्य का खजाना