World Most Expensive Passport: आपने अक्सर पासपोर्ट की रैंकिंग्स सुनी होगी. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पूरे दुनिया के पासपोर्ट की रैंकिंग्स जारी करती है. इस रैंकिंग्स में बताया जाता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है. इस वक्त भारतीय पासपोर्ट हेनले इंडेक्स में 82वें नंबर पर है. वहीं, इस फेहरिस्त में सिंगापुर का पासपोर्ट टॉप पर है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली है.
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट किस देश का है? इस फेहरिस्त में टॉप-10 देशों की फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल है? दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट सिंगापुर, यूएस या यूएई का नहीं है, बल्कि दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट मैक्सिको का है. मैक्सिको के पासपोर्ट की 10 साल की वैधता के लिए तकरीबन 19,481.75 रुपये देने होते हैं. वहीं, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के 10 साल के पासपोर्ट की कीमत क्रमशः 13,868 रुपये और 19,041 रुपये चुकाने होते हैं.
ये भी पढ़ें-
इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ
इन देशों का पासपोर्ट है सबसे महंगा-
मैक्सिको ( 10 साल का पासपोर्ट)
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका
मैक्सिको ( 6 साल का पासपोर्ट)
न्यूजीलैंड
इटली
कनाडा
ब्रिटेन
मैक्सिको ( 3 साल)
फिजी
ये भी पढ़ें-
क्या 2047 तक हर भारतीय को आसानी से मिलने लगेंगी मेडिकल सुविधाएं? हैरान कर देगी यह नई रिपोर्ट
लेकिन इस फेहरिस्त में भारत कहां खड़ा है? दरअसल भारतीय पासपोर्ट दूसरा सबसे सस्ता और वार्षिक खर्च के मामले में सबसे ज्यादा किफायती पासपोर्ट है. वैलिडिटी की हर साल लगने वाली लागत के मामले में भारत का पासपोर्ट सबसे अधिक सस्ता है. इस रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का पासपोर्ट लिस्ट में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है, जहां 10 साल की वैधता के साथ भारत में पासपोर्ट बनाने का खर्च 18.07 अमेरिकी डॉलर यानी करीब ₹1524.95 चुकाने होते हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या इंसानों की तरह जानवर भी होते हैं लेफ्टी, कैसे चलता है इसका पता?