जब भी दुनिया में सबसे महंगी चीजों की बात होती तो लोगों के मन कार और घर की बात सबसे पहले आती हैं. कई लोगो के इसमें प्राइवेट जेट के बारे में सोंचते होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे महंगे फल में अनानास भी हो सकता है. जी हां ये कोई आम अनानास नहीं है इसके खेती करने के लिए भी काफी लागत आती है. इस अनानास फल का दाम सुनकर आप के भी होश उड़ जाएंगे.

  


कहां पाया जाता है ये


दुनिया सबसे महंगे हेलिगन अनानास आमतौर पर इंग्लैंड में पाए जाते हैं, लेकिन वहां की जलवायु अनानास की खेती के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है. इसलिए इस अनानास की खेती ट्रिक के सहारे की जाती है. एक रिपोर्ट के अनुसार इसे लकड़ी के गमले में लगाया जाता है. इस गमले में एक अनानास लगा सकते है. इसके लिए घोड़े की गोबर की खाद दी जाती है. उस पौधे की देखभाल भी काफी बेहतर तरीके से की जाती है.  


इस फल की नहीं होती है बिक्री 


हेलिगन अनानास को उगाने में लगभग एक लाख रुपये तक की लागत आती है. हालांकि इस फल की आमतौर पर बिक्री बाजार में नहीं होती है बल्कि ये फल को रईस व हाई-प्रोफाइल लोगों को गिफ्ट के तौर दिये जाते हैं. अगर इस फल को मार्केट में या फिर इसकी नीलामी की जाए, तो ये एक फल की कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये कीमत तक आ सकती है. इसलिए ये आम आदमी के बजट से बाहर होता है, शायद सामान्य लोगों को इस फल के बारे में जानकारी भी नहीं होती है. 


पहली बार लाया गया था ब्रिटेन 


माना जा रहा है कि इस अनानास को सबसे पहले साल 1819 में ब्रिटेन लाया गया.ये गिफ्ट के लिए पहली बार लाया गया था. करीब 60 से 70 सालों बाद वहां पर इसकी खेती की शुरूआत हो पाई. हेलिगन डॉट कॉम के अनुसार हेलिगन में उगाए गए पौधे के दूसरे अनानास के फल को क्वीन एलिजाबेथ को गिफ्ट दिया गया था. जबकि पहले फल को जांच करने के लिए खाया गया था कि उसका स्वाद बेकार या खराब तो नहीं है. इसको देखने के लिए साल 1997 में  प्रिंस चार्ल्स भी गए थे.


ये भी पढ़ें- भारत में कहां से आई कुल्हड़ पिज्जा वाली डिश?