आज दुनिया में युद्ध बंदूकों, मिसाइलों और हाइटेक हथियारों से लड़े जाते हैं. लेकिन इतिहास में ऐसा नहीं था. उस वक्त राजाओं के बीच युद्ध बेहतरीन तलवारों से लड़ा जाता था. चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया की सबसे महंगी तलवारों के बारे में बताते हैं. इसमें से एक तलवार ऐसी है, जिसकी कीमत 800 करोड़ से भी ज्यादा है.
सबसे महंगी तलवार
दुनिया की सबसे महंगी तलवार का नाम फुकुशिमा मासानोरी समुराई ताची है. luxuo डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तलवार की कीमत 100 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में 8 सौ 34 करोड़ से ज्यादा होगा. इस तलवार के मालिक थे फुकुशिमा मासानोरी थे. इस तलवार की धार इतनी तेज है कि अगर ये आपसे छू जाए तो आपकी स्किन कट सकती है.
ये तलवार भी है महंगी
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी तलवार है यामाटोरिजे इसे कुछ लोग सैंचोमो भी कहते हैं. इसकी कीमत 50 मिलियन डॉलर है. भारतीय रुपयों में ये 4 सौ 34 करोड़ से ज्यादा की रकम होगी. ये तलवार कामकुरा पीरियड की है. ये तलवार देखने में एक दम आग की तरह चमकती है. इस जापानी तलवार की बनावट ऐसी है कि ये चलते समय एक साथ दो-दो दुश्मनों को खत्म कर सकती है.
तीसरे नंबर की तलवार
दुनिया में तीसरी सबसे महंगी तलवार यामाउबागरी कुनिहिरो है. इस तलवार की कीमत 2 सौ करोड़ से ज्यादा है. जापान में इसे कटाना के नाम से जानते हैं. जापानी इतिहास में इस तलवार के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है. इस तलवार को 16वीं सदी में बनाई गई थी. कहा जाता है कि उस समय इसे बनाने के लिए सबसे बेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. इसे इस तरह से बनाया गया था कि किसी भी तरह के तापमान पर इस तलवार की ब्लेड खराब ना हो. इस तलवार की धार के बारे में कहा जाता है कि ये इतनी घातक थी कि इससे दूसरी तलवार तक को काटा जा सकता था.
ये भी पढ़ें: देवियों के मंदिर अधिकतर पहाड़ों पर ही हैं... कभी सोचा है कि आखिर इसके पीछे क्या कहानी है?