ऑडी, BMW से भी ज्यादा है इस खास टमाटर के बीज की कीमत, ये है कारण
फिलहाल टमाटर के भाव ने सभी के होश उड़ा रखे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक टमाटर ऐसा भी पाया जाता है, जिसकी बीज की कीमत ऑडी और बीएमडब्ल्यू से भी ज्यादा मंहगी है.
![ऑडी, BMW से भी ज्यादा है इस खास टमाटर के बीज की कीमत, ये है कारण world most expensive tomato seeds cost rs 3 crore per kg tamato price facts ऑडी, BMW से भी ज्यादा है इस खास टमाटर के बीज की कीमत, ये है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/13/6a1a3f1bba9f95f4975b04b5c377bd001720847936896742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Most Expensive Tomato Seeds: देश में इन दिनों बढ़ती टमाटर की कीमतों ने आमजन को परेशान करके रखा हुआ है. दिल्ली में तो टमाटर के दाम 125 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, मुंबई सहित कई इलाकों में इसके भाव 100 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. हालांकि टमाटर के ये भाव किसानों के लिए अच्छे साबित हो रहे हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में टमाटर की एक किस्म ऐसी भी है जिसके बीजों की कीमत ही ऑडी और बीएमडब्ल्यू से भी ज्यादा है. ऐसे में चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही टमाटर की किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं.
तीन करोड़ रुपये है इस खास टमाटर सीड की कीमत
यदि आपसे कोई टमाटर की एक ऐसी किस्म के बारे में बताए जिसकी कीमत ऑडी और BMW से भी ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन बता दें कि हम हाजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) के द्वारा बेचे जाने वाले टमाटरों की बात कर रहे हैं, जिसके एक किलो बीज की कीमत 3 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अपने खास सीड के लिए जाना जाने वाला हाजेरा टमाटर के उन्नत बीजों के लिए जाना जाता है. इन दिनों उसके स्पेशल समर सन टमाटर के बीज खूब लोगों द्वारा खरीदे जा रहे हैं, जिनकी कीमत में कई किलो सोना भी खरीदा जा सकता है.
क्या है खास?
खास बात ये है कि इस टमाटर के एक बीज से 20 किलो टमाटर की फसल उगाई जा सकती है. जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होता है. वहीं अब आप सोच रहे होंगे कि जो फसल उगाई जाती है उसी के बीज क्यों नहीं बचा लिए जाते? तो बता दें कि इस फसल से जो टमाटर होते हैं वो बीज रहित होते हैं, ऐसे में जब भी किसानों को इन टमाटरों की खेती करनी होती है तो उन्हें हर बार नए बीज खरीदने पड़ते हैं. खास बात ये है कि इन टमाटरों की कीमत ज्यादा होने के बाद भी लोग इसे खरीदते हैं. दरअसल स्वाद में ये टमाटर काफी अच्छे होते हैं, ऐसे में यदि कोई एक बार इन टमाटरों को खा ले तो वो बार-बार इन्हें ही खाना चाहता है.
यह भी पढ़ें: एक रुपये का नोट दिखाने से मिल जाता है लाखों का कैश, कैसे काम करता है हवाला सिस्टम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)