दुनिया की सबसे महंगी वोदका, जिसका पानी करोड़ों के हीरों से होता साफ
नए साल के जश्न में जाम छलकना तय है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की एक ऐसी वोदका है, जिसे बड़े से बड़े अमीर भी खरीदने से पहले सोचते हैं. यह सिर्फ चुनिंदा देशों में ही मिलती है.
अब शराब सिर्फ आदत या शौक के रूप में ही नहीं रह गई बल्कि यह एक स्टेटस सिंबल भी बन चुकी है. आमतौर पर, आजकल लोग इस तरह से घर डिजाइन करवा रहे हैं, जिसमें वह एक बार काउंटर भी रखते हैं. भले उनमें से कई शराब को हाथ भी ना लगाते हों, लेकिन घर का एक कोना शराब के नाम करने को वह अपनी शान समझते हैं. ऐसी ही एक स्टेटस सिंबल वोदका है, जिसे पीने की आम आदमी की हैसियत नहीं है. ऐसा भी कह सकते हैं कि बड़े-बड़े अमीर भी इसे खरीदने से पहले सोचते हैं. इसका नाम द बिलिनेयर वोदका (The Billionaire Vodka) है, जो बस चुनिंदा देशों में ही बिकती है.
3.7 मिलियन डॉलर की है एक बोतल
आपको इस वोदका का नाम तो पता चल गया, अब दाम भी जान लेते हैं. यह अपने नाम की तरह ही बहुत कीमती है. इसकी एक बोतल की कीमत करीब 3.7 मिलियन डॉलर है. अगर भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत आंकें तो करीब 30 करोड़ 77 लाख रुपये. द बिलिनेयर वोदका को लियोन वेर्स नाम की एक कंपनी बनाती है. इसकी सिर्फ वोदका ही नहीं, बल्कि बोतल भी बहुत बहुमूल्य होती है क्योंकि उसमें कीमती हीरे जड़े होते हैं.
बनाने की रेसिपी रखी गई सीक्रेट
बेहद महंगी वोदका होने की वजह से इसे बनाने की प्रक्रिया भी बहुत विशेष है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें उपयोग किया जाना वाला वॉटर दुनिया का सबसे अच्छा और स्वच्छ वॉटर होता है. दरअसल, इसके पानी को करोड़ों रुपये के हीरे से साफ किया जाता है. इस वोदका को बनाने की रेसिपी भी गुप्त रखी गई है, ताकि इसे कोई और कंपनी ना चुरा सके.
पैकिंग पर ही कंपनी खर्च कर देती करोड़ों रुपये
यह वोदका ऐसी है कि बड़े-बड़े अमीर भी इसे सिर्फ बेहद खास मौकों पर ही निकालते हैं और खत्म करने के बाद बोतल डस्टबिन में नहीं बल्कि शोपीस की तरह सजा देते हैं. दरअसल, इसकी पैकिंग बहुत शानदार होती है क्योंकि बोतल पर महंगे हीरे जड़े जाते हैं, जिससे इसका डिजाइन और आकर्षक नजर आता है. कंपनी का भी कहना है कि वह वोदका की पैकिंग पर करोड़ों रुपये खर्च करती है.
ये भी पढ़ेंः सर्दी को छूमंतर कर सकता है शमामा, क्या है शमामा, कहां से आया और कैसे करता है काम?