Watch : घड़ी का इस्तेमाल भले ही आज बहुत कम किया जाता है. लेकिन, फिर भी आज घड़ी को पहनने का शौक बहुत लोगों को है. कई लोगों को घड़ी का इतना शौक होता है कि वो घड़ी के लिए हजारों में नहीं, करोड़ों में पैसे खर्च कर देते हैं. जितना पैसा लोग समय बताने वाली घड़ी पर खर्च करते हैं, उतनी कीमत में तो कई घर आ सकते हैं. तो जब घड़ियों की बात हो रही है तो हम आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी घड़ी कौन सी है. 


इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर इतनी महंगी घड़ी में ऐसा क्या खास है, जिसकी वजह से इसकी कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा है. तो जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी घड़ी के बारे में...


कौन सी है सबसे महंगी घड़ी?


अगर दुनिया की सबसे महंगी घड़ी की बात करें तो Grandmaster Chime का नाम दुनिया की सबसे महंगी घड़ी के रुप में जाना जाता है. इसकी कीमत नीलामी में काफी ज्यादा आंकी गई है. Grand Master Chime 6300A-010 दुनिया की ऐसी इकलौती घड़ी है, जो स्टैनलैस स्टील से बनी है.  इस घड़ी में 20 काफी अनोखे फीचर्स है.जिसमें खास तरह की रिंग टोन, 4 डिजिट ईयर डिस्पले वाला कैलेंडर, सेकेंड टाइम जोन 24 घंटे व मिनट सब डायल चीजें खास हैं. इस घड़ी को फ्लिप या रिवर्स भी किया जा सकता है. इसमें सबसे खास बात इसका फ्रंट और बैक डायल है.


साल 2019 में दुनिया की सबसे महंगी घड़ी


आपको बता दें कि साल 2019 में दुनिया की सबसे महंगी घड़ी को स्विट्जरलैंड में एक वॉच कंपनी द्वारा बेचा गया था, जिसकी कीमत 31 मिलियन स्विस फ्रैंक थी. अगर भारतीय रुपयों में देखें तो इस घड़ी की कीमत 226 करोड़ रुपए है. इस घड़ी को नीलामी के द्वारा बेचा गया था और यह नीलामी एक चैरिटी के लिए की गई थी. वहीं इससे पहले सबसे महंगी घड़ी को साल 2017 में करीब 127 करोड रुपए में बेचा गया था.


चैरिटी नीलामी के कारण बिकी सबसे महंगी


दरअसल, इस चैरिटी का आयोजन के जेनेवा में किया गया था जिसमें इस खड़ी की नीलामी की गई थी. इस घड़ी (Grand Master chime) को खास तौर पर तैयार किया गया था. इस घड़ी की कीमत 31 मिलियन स्विस फ्रैंक थी. जिसके बाद इस पूरी रकम को चैरिटी के लिए डोनेट कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें :  क्या सही में यूरिन पीना या इसे स्किन पर लगाना अच्छा होता है? जान लीजिए ये बात कितनी सही है