तंग गलियां, मक़ानों के कोनों पर पान या गुटखे की पीक और सीलन की बदबू... हर बड़े शहर में एक ऐसा इलाका होता है जहां दिन के वक्त सफेदपोश लोग जाने से बचते हैं. हालांकि, शाम होते ही ये इलाका गुलज़ार हो जाता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रेड लाइट एरिया की. आज ऐसी जगहों पर वेश्यावृत्ति और कई गैर कानूनी धंधे होते हैं. लेकिन एक दौर था, जब ये इलाके कला और साहित्य के गढ़ हुआ करते थे. चलिए आज आपको दुनिया के पांच सबसे पुराने रेड लाइट एरिया के बारे में बताते हैं.


कमाठीपुरा, मुंबई


स्कूपहूप की रिपोर्ट के अनुसार, इस इलाके को साल 1880 में बसाया गया था. ब्रिटिश काल में इस इलाके को एक ऐसी जगह बनाया गया जहां यूरोपीय सेक्स वर्कर्स आकर वेश्यावृत्ति कर सकती थीं. भारतीय सेक्स वर्कर्स इस इलाके में आजादी के बाद आईं. आज भी कमाठीपुरा देश के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में से एक है.


डी वालेन नीदरलैंड


डी वालेन, नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम में स्थित सबसे बड़े रेड लाइट एरिया का नाम है. यह इलाका यौन व्यापार, नाइटलाइफ और वेश्यावृत्ति के लिए जाना जाता है. डी वालेन एम्स्टर्डम के सबसे पुराने और ऐतिहासिक हिस्सों में से एक है, जो कई सदी पुराने इमारतों, नहरों और पतली-पतली गलियों से भरा हुआ है. कहा जाता है कि इस शहर को लगभग 1270 के आसपास बसाया गया था.


हीरामंडी, पाकिस्तान


हीरामंडी का इतिहास मुगल काल से जुड़ा हुआ है. उस वक्त यह क्षेत्र साहित्य और कला का केंद्र हुआ करता था. इसे मुख्य रूप से आप उस स्थान के तौर पर देख सकते हैं जहां उस दौर के दरबारियों, शाही परिवारों, और अमीर लोगों के लिए मनोरंजन का इंतजाम किया जाता था. लेकिन आज ये एक रेड लाइट एरिया बन गया है. पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद हीरामंडी में आज हर तरह के गैरकानूनी अपराध होते हैं.


पटपोंग मार्केट, थाईलैंड


पटपोंग मार्केट थाईलैंड के बैंकॉक शहर में स्थित एक बड़ा नाइट मार्केट और रेड लाइट एरिया है. यह क्षेत्र अपने नाइटलाइफ, बार, क्लब और विशेष रूप से सेक्स शो के लिए जाना जाता है. पटपोंग मार्केट बैंकॉक के सिलॉम (Silom) जिले में है. शाम के वक्त आपको यहां टूरिस्टों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. ये रेड लाइट एरिया भी दुनिया के कुछ सबसे पुराने रेड लाइट एरिया में से एक है.


पिगाले, पेरिस


पिगाले, पेरिस का एक लोकप्रिय क्षेत्र है, जो अपनी नाइटलाइफ़, कैबरे और रेड लाइट एरिया के लिए जाना जाता है. इस इलाके को 1880 के आसपास बसाया गया था. आज यहां दुनिया के सबसे पुराने रेड लाइट एरियाज़ में से एक है.


ये भी पढ़ें: मंकीपॉक्स जैसी कुछ बीमारियों के आखिर में क्यों लगाया जाता है Pox? जानें क्या होता है इसका मतलब