World Record: अगर आपको अपनी सांस रोकने के लिए कहा जाए तो कितनी देर तक रोक पाएंगे? बहुत से लोग तो शायद कुछ सेकंड में ही हिम्मत हार जाएंगे, लेकिन दुनिया में एक शख्स भी है जो ये कारनामा लगभग 24 मिनट से भी ज्यादा समय तक कर सकता है और ऐसा करके उसने सबसे ज्यादा देर तक सांस रोके रखने का विश्व रिकॉर्ड (World Record) अपने नाम किया है. 


क्रोएशिया के एक आदमी ने बिना बाहरी ऑक्सीजन लिए पानी में रह कर सबसे ज्यादा देर तक सांस रोके रखने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले इन्होंने खुद बिना ऑक्सीजन के पानी में रह कर 24 मिनट तक सांस रोके रखने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में खुद ही 24 मिनट 37 सेकंड के समय से पछाड़ कर एक नया रिकॉर्ड रच दिया.


56 साल की उम्र में किया ये कारनामा


क्रोएशिया के एक व्यक्ति बुदिमीर बुडा ओबोट (Budimir Buda Sobat) ने एक नया विश्व रिकॉर्ड (New World Record) बनाया. बुदिमीर 24 मिनट और 37 सेकंड तक सांस रोककर पानी में रहे, जिससे उन्होंने अपने नाम सबसे लंबे समय तक बिना बाहरी ऑक्सीजन के पानी में रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. इस रिकॉर्ड को उन्होंने क्रोएशिया के सिसक शहर में बनाया, इस दौरान वहां कई डॉक्टर्स, पत्रकार और उनके फैंस भी मौजूद थे.


बुदिमीर ने पहले कुछ मिनट फ्रेश ऑक्सीजन पर हाइपरवेंटिलेटिंग कर बॉडी में ऑक्सीजन लेवल को बढ़ा लिया था और इसके बाद लगभग आधे घंटे वो पानी के अंदर रहे. ये Sobat की कई सालों की प्रेक्टिस और ट्रेनिंग का नतीजा है, जिसके बाद उन्हें दुनियाभर से काफी तारीफें मिल रही हैं. 



Sobat को बॉडी बिल्डिंग का शौक था, लेकिन कुछ साल पहले Sobat ने अपने बॉडी बिल्डिंग के जुनून को किनारे रख स्थैटिक डाइविंग (Static Diving) को अपना लिया था और जल्द ही वो दुनिया के टॉप 10 डाइवर्स में से एक बन गए. उन्होंने पहले 24 मिनट तक पानी के अंदर रहने का गिनीज रिकॉर्ड बनाया, जिसे अब खुद तोड़ कर 24 मिनट और 37 सेकंड दर्ज किया है.


कड़ी मेहनत के बाद हासिल हुआ ये मुकाम


बता दें कि Sobet से पहले पानी में सांस रोके रखने का विश्व रिकॉर्ड था 11 मिनट और 54 सेकंड का था, जिसे 2014 में ब्रांको पेट्रोविक (Branko Petrovic) ने बनाया था. हालांकि, यह इस रिकॉर्ड से थोड़ा अलग था. इस बार Sobat को बॉडी ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए 30 मिनट पहले प्योर ऑक्सीजन लेने की परमिशन मिली, पहले ऐसा नही होता था.


लोगों का मानना है कि रिकॉर्ड बनने में इसकी बड़ी भूमिका थी. भले ही उनके पिछले रिकॉर्ड और नए रिकॉर्ड में सिर्फ 30 सेकेंड का ही अंतर था, लेकिन इतनी देर तक पानी के अंदर बिना ऑक्सीजन के रहना आसान बात नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत और निरंतर प्रेक्टिस की जरूरत होती है, जिससे शरीर को इसके लिए तैयार किया जाता है कि वो धीमी गति से ऑक्सीजन इनहेल करे.


साभार: ये वीडियो और स्टोरी हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट से ली है. वहीं से वीडियो भी लिया गया है.


यह भी पढें -


250 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है ये शख्स