फुल स्पीड से चलते पंखे को जीभ से रोककर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कारनामा बेहद हैरान करने वाला
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने जो किया उसे देखकर लोग चौंक गए. उन्होंने अपनी जीभ से चलते हुए पंखे को रोक दिया. क्या किसी की जीभ इतनी मजबूत भी हो सकती है! आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में...
World Record: दुनियाभर में कई अजीबोगरीब लोग और उनके अनोखे किस्से सुनने और देखने को मिलते हैं. कई लोगों के कारनामे तो ऐसे होते हैं कि उन्हें देखने या सुनने वाले को अपनी आंखों और कानों पर यकीन नही होता. दुनिया में हर किसी की अपनी अलग क्षमता होती है. कोई बहुत तेज दौड़ सकता है तो कोई बहुत अधिक वजन उठा सकता है. इन्ही क्षमताओं के बढ़ाकर लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड तक बना देते हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं. वो ऐसे कई अजीबोगरीब काम कर जाते हैं जिसे करने के बारे में हर इंसान सोच भी नहीं सकता है. उनके ऐसे कारनामे देखने वाले हक्के-बक्के रह जाते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ऐसे लोगों के लिए नई-नई कैटेगरी रखकर उन्हें एक अलग पहचान भी देता है.
जीभ से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऐसा ही कारनामा किया है एक महिला ने, जिसे देखकर ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस अनोखे कारनामे को करके, इस महिला ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है. यह कारनामा Zoe Ellis नाम की महिला ने किया है. Zoe ने अपनी जीभ से चलते पंखे को रोक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. Zoe Elli ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. इन्हे यह कारनामा करते देख लोगों की आंखें फटी रह गईं. कई लोगों को तो यह भी डर था कि कहीं ऐसा करते हुए उनकी जीभ ना कट जाए.
जीभ से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक फैंस रोके
Zoe Ellis ने यह रिकॉर्ड इटली में बनाया था. यहां इन्होंने तेजी से चलते हुए इलेक्ट्रिक फैन के ब्लेड्स को अपनी जीभ से रोका. उन्होंने कई पंखों को ऐसे ही अपनी जीभ के सहारे रोका और जीभ से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक फैन को रोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड अपने आप में अनोखा होने के साथ-साथ खतरनाक भी है. आप इसे देख कर खुद से घर पर यह करने की कोशिश न करें. रिकॉर्ड होल्डर्स कड़ी मेहनत और लगातार प्रैक्टिस के बाद इस मुकाम तक पहुंचते हैं. आप इन्हे देख कर इनकी नकल करने की कोशिश करते हैं तो आपके साथ कोई दुर्घटना भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें - आंखें इस हद तक बाहर निकाल आएं ऐसा भी होता है क्या! इस आदमी ने कर दिखाया और बन गया विश्व रिकॉर्ड