World Record: आंखें इस हद तक बाहर निकाल आएं ऐसा भी होता है क्या! इस आदमी ने कर दिखाया और बन गया विश्व रिकॉर्ड
जब इस शख्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. गिनीज बुक ने इस शख्स को अपने 2023 के एडिशन में भी जगह दी है. आइए विस्तार से जानें...
World Record: दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है, दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन पर कुछ अलग करने की सनक सवार रहती है. ऐसे ही कई लोग तो अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड ब्राजील के एक शख्स ने बनाया है. आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड होल्डर शख्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने अपनी आंखों के साथ कुछ ऐसा कारनामा किया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया. इसके इस कारनामे को देख शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
आंखों के वर्ल्ड रिकॉर्ड का मामला यह है कि यह शख्स अपनी पुतलियों को पूरी तरह से आंखों से बाहर निकाल लेता है. ऐसा करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस शख्स का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें इसे यह कारनामा करते देख जा सकता है. आइए जानते हैं कौन हैं ये महाशय.
इस आदमी के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड
सिडनी डे कार्वाल्हो नाम का एक शख्स अपनी आंखों की पुतलियों को पूरी तरह बाहर निकाल सकता है. दरअसल, यह एक प्रकार की रेयर कंडीशन है, जिसकी वजह से सिडनी डे कार्वाल्हो ऐसा कर पाते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, उन्होंने यह कारनामा ब्राजील के साओ पाउलो में किया था. ऑप्टोमेट्रिस्ट ने प्रोप्टोमीटर नामक उपकरण से सिडनी डे कार्वाल्हो की आंखों के फैलाव को मापा था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने 2023 के एडिशन में सिडनी को भी जगह दी है.
कैसे कर लेते हैं ये कमाल
दरअसल, सिडनी अपने चेहरे की मांसपेशियों के इस्तेमाल से यह अनोखा कारनामा करते हैं. सिडनी अपनी आंखों की पुतलियों को 1.8 सेमी तक बाहर निकाल सकते हैं. रिकॉर्ड बनाने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें जितनी खुशी हो रही है, उसे वह शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं. उनका कहना था कि यह किसी सपने के सच होने जैसा है.
रेयर कंडीशन से हुआ मुमकिन
सिडनी डे ब्राजील देश के रहने वाले हैं. वे अपनी आंखों को स्वैच्छिक ग्लोब लक्सेशन की वजह से इतना बाहर निकाल पाते हैं. यह एक रेयर मेडिकल कंडीशन है. सिडनी डे ने बताया कि जब वे 9 साल के थे, तब मिरर के सामने अपना चेहरा देखते समय उन्हें अपने इस अनोखे टैलेंट के बारे में पता चला. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, सिडनी डे ने 2007 में आंखों को बाहर निकालने का 1.2 सेमी का रिकॉर्ड तोड़ा था.
साभार: ये वीडियो और स्टोरी हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट से ली है. वहां से वीडियो भी लिया गया है.
यह भी पढ़ें -
क्यों होता है जुकाम? क्या इसके लिए सिर्फ ठंड ही है जिम्मेदार?