World Record: आपने यह तो सुना ही होगा कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं, लेकिन किसी रिकॉर्ड को बनाने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है किसी के बने बनाए रिकॉर्ड को तोड़ना. एक ऐसे पैरामीटर तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता है, जो पहले से ही इतनी ऊंचाई पर है, जहां पहुंचना आसान नहीं होता. हर कोई रिकॉर्ड नहीं बना सकता, वही लोग रिकॉर्ड बनाते हैं जो पहले कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपनी बेहतर टाइमिंग का सामंजस्य बिठाकर अपनी प्रैक्टिस पर काम करते हैं. इस बात को रिकॉर्ड होल्डर्स अच्छे से समझते हैं, तभी तो सफलता उनके कदम चूमती है. ऐसा ही एक शख्स है जिसने अपनी कड़ी मेहनत और बेहतर टाइमिंग के दम पर 250 से ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinnese World Record) अपने नाम किए हैं.


ठुड्ढी पर गिटार टिका कर बनाया रिकॉर्ड


अमेरिका के इदाहो के रहने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेकर डेविड रश के नाम करीब 250 से ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं और इसी क्रम में डेविड ने अपनी ठुड्ढी पर 1 घंटा 35 मिनट तक गिटार को टिका कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. डेविड ने एक ही बार में बैक टू बैक इसे ट्राई किया और अपने खाते में इस एक और रिकॉर्ड को शामिल कर लिया. 


पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया नया रिकॉर्ड


डेविड रश ने अपनी ठुड्डी पर सबसे ज्यादा देर तक गिटार को टिकाकर न सिर्फ अपने खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है, बल्कि एक और रिकॉर्ड को ध्वस्त भी किया है. डेविड ने अपनी ठुड्डी पर 1 घंटे 35 मिनट तक गिटार को लगातार टिकाए रखा और ऐसा कर उन्होंने स्पेन के क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज़ रोड्रिग्ज के रिकॉर्ड को तोड़ नया रिकॉर्ड कायम किया है.


क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज़ रोड्रिग्ज के नाम 1 घंटे, 13 मिनट और 25 सेकेंड तक गिटार को ठुड्ढी पर टिकाए रखने का रिकॉर्ड था. जिसे डेविड ने 1 घंटे 35 मिनट तक पहुंचा कर क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज़ रोड्रिग्ज को मात दे दी. हालांकि इसके पहले डेविड ने 1 घंटे 12 मिनट तक गिटार को अपने चिन पर स्थिर टिकाए रखा था, लेकिन तब उन्हें स्पेनिश रिकॉर्ड होल्डर के 1 घंटा 13 मिनट के रिकॉर्ड की जानकारी नही थी, लिहाजा डेविड ने दोबारा प्रयास किया और इस बार वो 1 घंटा 35 मिनट का आंकड़ा पार कर पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना कर ही रुके.


कड़ी मेहनत से हासिल किया वर्ल्ड रिकॉर्ड


डेविड रश ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस रिकॉर्ड को बनाना उनके लिए काफी दर्द भरा था. डेविड 1 घंटे 35 मिनट के लंबे समयांतराल तक चिन पर गिटार को खड़ा कर इस कदर गहरे दर्द में डूब गए थे उसके बाद उन्होंने गिटार को नीचे उतार दिया. उन्होंने बताया कि इससे ज्यादा अब एक भी पल और ठहरना उनके लिए नामुमकिन था. उनके सिर, गर्दन और कंधों का दर्द से बुरा हाल हो रहा था. लेकिन तब भी उन्होने पुराना रिकॉर्ड तोड़कर ही राहत की सांस ली. डेविड रश के नाम 250 से ज्यादा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. डेविड ने बताया कि वो एसटीईएम (STEM) शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर बार एक से एक नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं.


यह भी पढें-


रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में इस आदमी ने कर डाली अपनी ऐसी हालत!