Guinness World Records: आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं इतनी बढ़ गई हैं कि बहुत सारे लोग इनसे परेशान रहते हैं. वही, एक ओर सीरिया के एक हेयर स्टाइलिस्ट ने करीब 9 फीट 6 इंच ऊंचा हेयर स्टाइल बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. आए दिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में कोई न कोई खास रिकॉर्ड दर्ज होता ही रहता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड सीरिया के एक हेयर स्टाइलिस्ट ने बनाया है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये रिकॉर्ड काफी वायरल भी हो रहा है, लेकिन बहुत से यूजर्स इससे नाखुश भी हैं. आइए इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं...


किसने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड?
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, दानी हिसवानी (Dani Hiswani) नाम के एक हेयर स्टाइलिस्ट ने एक मॉडल की 9 फीट 6 इंच (2.90 मीटर) ऊंचा हेयर स्टाइल बनाकर ये विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. इस हेयर स्टाइल को क्रिसमस ट्री के आकार में बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई 2.90 मीटर यानी 9 फीट 6.5 इंच है. 


गिनीज बुक ने शेयर किया वीडियो
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 2.90 मीटर ऊंचाई वाला ये दुनिया का ये सबसे ऊंचा गैर स्टाइल क्रिसमस ट्री के आकार में है. दरअसल, यह रिकॉर्ड इसी साल 16 सितंबर को बनाया गया था, लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफीशियल अकाउंट पर इसका वीडियो अभी हाल ही में शेयर किया, जिसका कैप्शन है 'दुनिया का सबसे ऊंचा हेयर स्टाइल'.



इस तरह तैयार हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा हेयर स्टाइल
इतना ऊंचा हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेयर स्टाइलिस्ट हिसवानी ने विग्स और हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल किया था. बालों को क्रिसमस ट्री की तरह सजाने के लिए उन्होंने गेंदों का भी इस्तेमाल किया. हेयर स्टाइल को मजबूती से रोकने के लिए उन्होंने मॉडल के सिर पर हेलमेट और एक सपोर्ट स्टैंड भी लगाया. हिसवानी करीब 7 साल से हेयर स्टाइलिंग का काम कर रहे हैं. हेयर स्टाइलिस्ट हिसवानी कहते हैं कि हेयर स्टाइलिंग महज एक सर्विस नहीं है, यह एक कला भी है.


क्या बोले सोशल मीडया यूजर्स
इस हेयर स्टाइल को देखकर बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स नाखुश नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि इस हेयर स्टाइल के लिए मॉडल के असली बालों का इस्तेमाल होना चाहिए था. ये हेयर स्टाइल कम और 'हैड ड्रेस' ज्यादा है. वहीं एक और यूजर ने यह भी लिखा कि 'जब मॉडल के सिर पर ये डिजाइन दे ही रहे थे तो उसके असली बालों को छिपा देना चाहिए था.' एक और यूजर ने लिखा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए असली बालों से बनें हेयर स्टाइल को लेना चाहिए, नकली बालों का नहीं.'


यह भी पढ़ें -


लैपटॉप के चार्जर में काला सिलेंडर क्यों बना होता है? आप सोच भी नहीं सकते यह कितने काम का है