World Record: इस महिला के नाखूनों के आगे तो स्कूल बस भी छोटी पड़ गई! बनाया दुनिया में सबसे लंबे नाखून का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका की एक महिला के नाम दुनिया में सबसे लंबे नाखून होने का रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल, इन लंबे नाखूनों के पीछे एक दर्द भरी कहानी जुड़ी है. आइए जानते
World Record: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग तरह-तरह के कारनामे करते हैं. दुनिया में बहुत से लोगों के अंदर ऐसे रिकॉर्ड बनाने का जुनून होता है जिसके जरिए वो पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकें. बहुत से लोग इसी वजह से अपने हुनर का इस्तेमाल कर के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं. ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेरिका की एक महिला के नाम दर्ज है, जिसे सुनकर आपके मन में इस महिला की जीवनशैली को जानने की जिज्ञासा जरूर जाग्रत होगी.
सबसे लंबे नाखून का वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमेरिका की एक महिला ने दुनिया में सबसे लंबे नाखून होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. डायना आर्मस्ट्रांन्ग के नाखून दुनिया में सबसे लंबे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक अमेरिका के शहर मिनिसोटा की रहने वाली 63 वर्षीय डायना ने दोनों हाथों में सबसे लंबे नाखून रखने वाली महिला का रिकॉर्ड बनाया है. गिनीज बुक ऑप वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक इनके दोनों हाथों के नाखूनों की कुल लंबाई 42 फीट 10 इंच है. डायना ने पिछले लगभग 25 साल से नाखून नहीं काटे हैं.
1997 में काटे से आखिरी बार नाखून
डायना आर्मस्ट्रांन्ग की उम्र 63 साल है. इन्होंने इसी साल मार्च में सबसे लंबे नाखून रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने 25 साल कड़ी मेहनत की है. बताया जाता है कि डायना आर्मस्ट्रांन्ग ने पिछली बार अपने नाखून 1997 में काटे थे.
लंबे नाखूनों के पीछे है दर्द भरी कहानी
कहानीन्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली डायना ने दावा किया है कि उनके नाखूनों की लंबाई एक आम बस की लंबाई से ज्यादा है. डायना ने बताया कि उनकी बेटी लतीशा, जिसकी उम्र 16 साल थी. अस्थमा बीमारी की वजह से उसकी जान चली गई थी. उनकी बेटी हर हफ्ते उनके नाखून काटती थी. अपनी मौत से एक दिन पहले भी लतीशा ने अपनी मां के नाखून साफ किए थे. अपनी बेटी की याद में ही डायना ने 25 साल से नाखून नहीं काटे हैं. लंबे नाखूनों की वजह से डायना ने गाड़ी चलाना छोड़ दिया, अब ये विंडो के बाहर हाथ नहीं रखती हैं और सलून भी नहीं जाती हैं.
साभार: ये वीडियो और स्टोरी हमने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट से ली है. वहीं से वीडियो भी लिया गया है.
यह भी पढें -