एक हाथ पर उल्टे खड़े रहकर बना डाले 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, लोग बोले ये आदमी असली योगी है
Guinness World Record: निकोलस मोंटेस के नाम पहला रिकॉर्ड एक मिनट 11.82 सेकंड तक एक हाथ के बल पर खड़ा रहने और दूसरा रिकॉर्ड घूमते हुए प्लेटफॉर्म पर एक हाथ के बल पर 25.78 सेकंड तक खड़े रहने का है.
Guinness World Record: अगर आपको एक हाथ के बल खड़ा होने के लिए कहा जाए तो आप कितनी देर तक खड़े रह पाएंगे. एक हाथ पर खड़े रहने की बात तो बहुत दूर, हम में से कुछ लोग तो शायद अपने दोनो हाथों पर भी न खड़े हो पाएं. लेकिन मेक्सिको के एक शख्स ने अपने एक हाथ पर खड़े रहकर एक नही बल्कि दो - दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में और जानते हैं कि कैसे इसने ये कमाल कर दिखाया
निकोलस मोंटेस ने बनाए रिकॉर्ड
एक हाथ पर खड़े रहने के ये दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मैक्सिको के निकोलस मोंटेस ने बनाए हैं. जिसमे पहला रिकॉर्ड, सबसे अधिक समय एक मिनट 11.82 सेकंड तक एक हाथ के बल पर खड़ा रहने का है और दूसरा रिकॉर्ड घूमते हुए प्लेटफॉर्म पर एक हाथ के बल पर सबसे अधिक समय 25.78 सेकंड तक खड़े रहने का है. निकोलस मोंटेस डी ओका पेशे से एक सर्कस परफॉर्मर और एक रचनात्मक स्टंटमैन है. बेहतर सर्कस ट्रेनिंग के लिए वह चीन और युक्रेन की भी जा चुका है.
View this post on Instagram
कौन है निकोलस मोंटेस डी ओका
निकोलस मेक्सिको सिटी में रहने वाले एक पेशेवर सर्कस कलाकार हैं. अपने होमटाउन में एक बाजीगर को प्रदर्शन करते हुए देखने के बाद बहुत कम उम्र में निकोलस ने भी करतब दिखाने का अभ्यास करना शुरू कर दिया था. अपनी कला को और निखारने के जुनून ने ही निकोलस को चीन और यूक्रेन की यात्रा करने के लिए प्रेरित किया, जहां उच्च स्तर के सर्कस प्रशिक्षण दिए जाते हैं. निकोलस ने हैंडस्टैंड करना शुरू किया. पहले रिकॉर्ड खिताब को हासिल करने के लिए निकोलस को लगभग पांच साल के प्रशिक्षण का समय लगा. चूंकि दूसरा काफी जटिल था इसलिए इसमें दस साल लगे.
कैसे करें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन
अगर आपको भी लगता है कि आपके पास कोई ऐसी अनोखी प्रतिभा है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो सकती है तो उसके लिए आप भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा
• www.guinnessworldrecords.com वेबसाइट पर साइन-इन करें. पूरा नाम, पता - ठिकाना बताकर एक लॉगिन पासवर्ड बनाएं.
• लॉगिन के बाद आपको नए रेकॉर्ड के लिए अप्लाई करने का टैब दिखेगा.
• इस टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन के नियम-कायदों की जानकारी खुलकर आयेगी.
• दिए गए सर्च बार में उस रेकॉर्ड को खोजिए जिसे चुनौती देना चाहते हैं.
• इसके बाद आपको वहां दिया गया विस्तृत फॉर्म भरना होगा.
जब आप फॉर्म भरकर सबमिट कर देंगे उसके बाद गिनीज की टीम ही फैसला लेगी कि रिकॉर्ड के लिए आपको संपर्क करना है या नहीं. वैसे तो इसके लिए कोई फीस नहीं है, लेकिन अगर आप 5 दिनों के भीतर ही अपने आवेदन पर ऐक्शन चाहते हैं तो इसके लिए आपको 800 डॉलर (करीब 56 हजार रुपये) देने होंगे. अंत में अगर आप कोई रिकॉर्ड बनाने में सफल होते हैं, तो रिकॉर्ड बुक में उस रिकॉर्ड की एंट्री हो जाती है और आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है.
ये भी पढ़ें -
Political GK: यहां जानिए कैसे बनती है नई राजनीतिक पार्टी और चुनाव चिन्ह आवंटन की पूरी प्रक्रिया!
Study Tips: सर्दियों में ऐसे करोगे पढ़ाई तो नहीं आएगी नींद, एग्जाम में भी मिलेंगे अच्छे नंबर!