Pablo Escobar: दुनिया में एक से बढ़कर एक क्रिमिनल हुए हैं जिनका आतंक खूब रहा है. पैसे कमाने की चाहत में क्राइम की दुनिया में कदम रखने वाले क्रिमिनल क्राइम कर करके खूब पैसे कमाते हैं. उनके पैसों से मोहब्बत उन्हें मौत के मुंह तक भी ले जाती है. दुनिया में एक बहुत बड़ा क्रिमिनल हुआ था नाम था जिसका पाब्लो एस्कोबार. पाब्लो एस्कोबार इतिहास का सबसे अमीर क्रिमिनल कहा जाता है. लेकिन पैसे कमाने के अलावा पाब्लो एस्कोबार का पैसे उड़ाने के तरीका भी सबसे अलग था. ऐसी ही एक कहानी उसकी बेटी से जुड़ी हुई है. आइए जानते है पूरी कहानी. 


13 करोड़ रूपये जलाए


दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया कहे जाने वाले पाब्लो एस्कोबार के बारे में एक कहानी कही जाती है. कहां यू जाता है एक बार उसकी बेटी को ठंड लग रही थी. पाब्लो ने अपनी बेटी के आसपास आग जलाने के लिए पास में पड़े 2 मिलियन डॉलर फूंक दिए. भारतीय रूपों में बात करें तो करीब 13 करोड रुपए पाब्लो एस्कोबार ने अपनी बेटी को ठंड से बचने के लिए कुछ ही पलों में जला दिए.  


हर साल अरबों रुपये चूहे खा जाते


पाब्लो एस्कोबार के बारे में कहा जाता है कि उसके एक दिन की जो कमाई थी वह करीब 400 करोड रुपए से भी ज्यादा थी. पैसा उसके पास इतना था कि वह उसे ठीक से रख भी नहीं पता था. इसी के चलते हर साल अरबो रुपए चूहे काट जाते थे. उसकी दौलत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर हफ्ते नोटों की रबड़ खरीदने के लिए $1000 खर्च हुआ करते थे. 


फोर्ब्स के 10 अमीरों में था शामिल


दुनिया में शायद पाब्लो एस्कोबार जैसा दूसरा कोई क्रिमिनल पैदा ना हो. पाब्लो एस्कोबार जिसने ड्रग तस्करी के बिजनेस को इतना बड़ा कर दिया कि दुनिया के 80 फीस दी ड्रग के बिजनेस पर पाब्लो एस्कोबार का कब्जा था. पाब्लो एस्कोबार के बारे में कहां जाता है कि इसने अपने बिजनेस के चलते करीब 15000 लोगों की जान ली. साल 1989 में  फॉर्ब्स मैगजीन ने पाब्लो एस्कोबार को दुनिया का सातवां सबसे अमीर शख्स घोषित किया था. तब उसकी संपत्ति 25 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. 


शूटआउट में हुई मौत


2 दिसंबर 1993 को पाब्लो एस्कोबार जो दुनिया का सबसे खतरनाक और सबसे अमीर क्रिमिनल था. इस दुनिया से चला गया था .कहा जाता है कि कोलंबिया में अपने घर में पुलिस से बचकर पाब्लो भाग रहा था. इसी दौरान उसे गोलियों से भून दिया गया. छत पर उसकी लाश पड़ी मिली. पाब्लो एस्कोबार के बारे में कहा यह भी जाता है कि उसने अपनी जान खुद ली थी. एक कहानी यह भी है कि पाब्लो के भाई ने ही उसकी सत्ता हासिल करने के लिए उसे गोली मार दी थी. सच्चाई क्या है इस बारे में किसी को नहीं पता. 


यह भी पढ़ें: देश के इस पॉइंट पर मिलती हैं चारों दिशाओं से आने वाली रेलवे लाइनें, क्या आपको पता है इसका नाम?