दुनिया का सबसे बड़ा सांप, इंसान के सिर के बराबर है उसका मुंह
सांप दुनिया का सबसे जहरीला जानवर है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े सांप के बारे में बताने वाले हैं. जिसका मुंह इंसानी सर जितना बड़ा है. जानिए कहां मिला ये सांप.
सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है. लेकिन आज हम आपको सांप के जहर के बारे में नहीं बताने वाले है. बल्कि आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े सांप के बारे में बताने वाले हैं. दरअसल हाल ही में एक टीवी के एंकर के सामने एक ऐसा सांप आया, जिसकी प्रजाति नई है. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा सांप है. आज हम आपको इस सांप के बारे में बताने वाले हैं.
कहां मिला ये सांप
डेली मेल के मुताबिक अमेजन के रेनफॉरेस्ट मिला है. बता दें कि असल में यह सांप एक नॉर्दर्न ग्रीन अनाकोंडा है. वालइल्ड लाइफ टीवी प्रेजेंटर प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क ने इसे खोजा है. बताया जा रहा है कि इस सांप का साइज 26 फीट लंबा है और वो 200 किलो का है. इतना ही नहीं सांप का सिर इंसानी सिर जितना बड़ा है, शरीर किसी कार के टायर जितना चौड़ा है. वीडियो में दिख रहा है कि नीदरलैंड के 40 वर्षीय प्रोफेसर को उस सांप से जरा भी डर नहीं लग रहा है, बल्कि वो उसके साथ तैरते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
दुनिया का सबसे बड़ा सांप
बता दें कि प्रोफेसर फ्रीक वॉन्क ने इस सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि 9 देशों के 14 वैज्ञानिकों के साथ मिलकर उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े सांप का पता लगाया है, जो एक ग्रीन एनाकोंडा है. अभी तक अमेजन में ग्रीन एनाकोंडा की एक ही प्रजाति का पता चला था, जिसे जायंट एनाकोंडा भी कहते हैं.
वहीं डायवर्सिटी में छपी स्टडी के हिसाब से उत्तरी ग्रीन एनाकोंडा अलग प्रजाति है. इनमें और दूसरे एनाकोंडा के जीन में 5.5 फीसदी का फर्क है, जो काफी ज्यादा माना जाता है. जैसे इंसान और चिंपांजी के जीन में 2 फीसदी का फर्क है, तो उस हिसाब से एनाकोंडा का फर्क ज्यादा ही है. शोधकर्ताओं ने अब इस एनाकोंडा को लैटिन जुबान का नाम Eunectes akayima दिया है, जिसका अर्थ है उत्तरी ग्रीन एनाकोंडा होता है.
ये भी पढ़ें: क्या आप भी फोन में पानी जाने पर चावल के डिब्बे में रख देते हैं? एप्पल ने बताया इसके पीछे का सच