दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला किस, जब 58 घंटों तक चिपके रहे थे कपल!
World's Longest Kiss: प्यार-मोहब्बत की बातें करते हुए आप अक्सर लोगों को सुनते होंगे, लेकिन किस(Kiss) से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जिसे आज हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद ही सुना हो.
World's Longest Kiss: प्यार के किस्से आपने जीवन में बहुत से सुने होंगे, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि एक कपल ने जब किस करना शुरू किया तो दिन-रात को देखना और गिनना भूल गया. ऐसे ही अजीबो-गरीब काम और रिकॉर्ड्स को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाता है. आज की स्टोरी में हम जिसकी बात कर रहे हैं वह सबसे लम्बी देर तक किस करने का रिकॉर्ड है. यह रिकार्ड एक थाईलैंड के कपल के नाम है. इस कपल ने एक दूसरे को इतने घंटों तक लगातार किस किया, जिसके बारे में बात तो दूर, सोचना भी मुश्किल है.
58 घंटों तक चिपके रहे थे कपल!
दुनिया के सबसे लंबे किस करने के रिकॉर्ड का मालिक एक थाईलैंड का कपल है. इस कपल के नाम एक्काचाई और लक्साना तिरानारात है. इन दोनों ने 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक बिना रुके किस किया था. यह रिकॉर्ड उन्होंने 2013 में बनाया था, जब उन्होंने अपना खुद का 2011 का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. इस रिकॉर्ड का आयोजन पटाया, थाईलैंड में 12 फरवरी 2013 को किया गया था और दो दिन बाद वैलेंटाइन्स डे पर इसे समाप्त किया गया था. यह रिकॉर्ड "Replace Believe It or Not" नामक एक कार्यक्रम में बनाया गया था. हाल ही में, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस रिकॉर्ड की कैटेगरी को डिएक्टिवेट कर दिया है.
दो दिनों तक नहीं ली थी नींद
बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में कपल बिना रुके पैरों पर खड़े रहते हुए होठों को दबाए रखें, यानी स्मूच करें. यहां उनके लिए मजेदार बात थी कि वे इन ढ़ाई दिनों में स्ट्रॉ के जरिए खाना-पीना करते रहे और एक-दूसरे को चुमते हुए भी टॉयलेट गए. दो दिनों तक वह बिना सोए किस करत रहे थे.
ये भी पढ़ें: Thanksgiving Day: आज है शुक्रिया अदा करने का दिन, जानें कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply