Kohinoor diamond: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे हीरे, कोहिनूर की कीमत में आप इतने किलो सोना खरीद सकते हैं
Most Precious Diamonds In The World: कोहिनूर हीरा न सिर्फ दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरों में से एक है,बल्कि कीमत के हिसाब से यह दुनिया में सबसे अधिक महंगा भी है.
Price Of Kohinoor: दुनिया के सबसे महंगे हीरे की बात जब चलती है तो हमारे जेहन में सबसे पहले कोहिनूर हीरा आता है.इसकी कीमत के बारे में कहा जाता है कि यह अनमोल है.लेकिन फिर भी इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाए हैं.इन अनुमानों के मुताबिक कोहिनूर की कीमत कितनी है और उससे कितना सोना खरीदा जा सकता है इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे साथ ही दुनिया के 10 सबसे कीमती हीरे कौन से हैं इसकी भी जानकारी देंगे-
1- कोहिनूर हीरा-
कोहिनूर हीरा न सिर्फ दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरों में से एक है,बल्कि कीमत के हिसाब से यह दुनिया में सबसे अधिक महंगा भी है.यह 105.6 कैरेट का है.आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस हीरे की अनुमानित कीमत अभी तय नहीं है और इसे अमूल्य की श्रेणी में रखा जाता है. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत का अंदाजा लगाया गया है.यह हीरा भारत में आंध्र प्रदेश स्थित गोलकुंडा की खान से मिला था.
यह कई शासकों से होते हुए पंजाब के शासक महाराजा रणजीत सिंह के पास तक पहुंचा.बाद में अंग्रेजों ने पंजाब पर अपना अधिकार जमा लिया और यह हीरा उनके पास चला गया.इसे ब्रिटिश क्राउन में लगाया है और यह उनकी शान का प्रतीक बन गया है.
ये है कोहिनूर हीरे की कीमत -
यूं तो कोहिनूर को अनमोल हीरा कहा जाता है और यह ब्रिटेन की महारानी के क्राउन का हिस्सा है. लेकिन फिर भी मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत का आकलन करीब 1 बिलियन डॉलर के आसपास किया गया है. यानी कि 8 हजार करोड़ रुपए के आसपास है.जो कि दुनिया के किसी भी अन्य हीरे के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है.अब अगर ये मान लिया जाए कि सोने की कीमत 50 हजार रुपए प्रति ग्राम है, तो एक किलो सोना खरीदने के लिए करीब 50 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
कोहिनूर की कीमत में खरीद सकते हैं इतने किलो सोना-
अगर हम कोहिनूर के बराबर कीमत में सोना खरीदने निकल जाएं तो तो हम 50 लाख प्रति रुपए किलो के हिसाब से करीब 1600 किलो सोना खरीद सकते हैं.यह न सिर्फ कई देशों की अर्थव्यवस्था से ज्यादा है बल्कि उनके सोने के भंडारों से कहीं अधिक है.
2- कलिनन हीरा-
यह 3106 कैरेट का हीरा है.इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर है.अगर रुपये में इसे बदला जाए तो वर्तमान में इसकी कीमत लगभग 31 अरब के लगभग होगी.यह कई देशों की कुल अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा है.यह आकार की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा हीरा भी है.
3- द होप-
45.52 कैरेट का यह द होप हीरा दुनिया में तीसरा सबसे कीमती हीरा है.इसकी कीमत 350 मिलियन डॉलर है.वर्तमान में यह हीरा संयुक्त राज्य अमेरिका में एक संग्रहालय में रखा हुआ है. यह हीरा भी भारतीय खदान में मिला था.
4- डी बीयर्स कैंटेनरी -
यह हीरा 273.85 कैरेट का है.जहां तक इसकी कीमत का सवाल है तो यह 90 मिलियन डॉलर का है और दुनिया का चौथा सबसे कीमती हीरा है.
5- पिंक स्टार-
इसे पहले स्टाइनमेट्ज पिंक के नाम से जाना जाता था.इस हीरे का खनन दक्षिण अफ्रीका से किया गया था.59.6 कैरेट का यह हीरा अपने आप में दुर्लभ है.इसकी कीमत 71.2 मिलियन डॉलर है.
6- रीजेंट-
महंगे हीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर रीजेंट है.यह हीरा 140.64 कैरेट का है और इसकी कीमत 61.4 मिलियन डॉलर है.इस हीरे का इतिहास भी भारत से जुड़ा हुआ है.इसका खनन भी कोलार खान से हुआ है.
7- ओपेन हाइमर ब्लू हीरा-
ओपेन हाइमर ब्लू हीरा 14.62 कैरेट का है.इसकी कीमत 50.6 मिलियन डॉलर आंकी गई है.इसके एक मालिक के नाम पर ही इसका नामकरण हुआ.इसका रंग नीला है.
8- ब्लू मून ऑफ जोसेफिन-
इस हीरे को 2014 में द.अफ्रीका में खोजा गया. यह 12.03 कैरेट का है और इसकी कीमत 48.4 मिलियन डॉलर है.यह दुनिया का आठवां सबसे महंगे हीरा है.
9- ग्रेफ पिंक-
यह हीरा 24.78 कैरेट का है.इसकी कीमत 46 मिलियन डॉलर है.इस हीरे के प्रारंभिक इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है.लेकिन यह भी अपने आप में खास है.
10- द प्रिंसी -
दुनिया के 19 सबसे कीमती हीरों में दसवें नंबर पर द प्रिंसी है.यह हीरा 34.65 कैरेट का है.इसकी कीमत 40 मिलियन डॉलर है.
Hair Growth: अगर आप जिंदगी भर बाल न कटवाएं तो कितने लंबे हो जाएंगे? जवाब आपको सोचने पर मजबूर कर देगा
Chess: भारत में हुई थी शतरंज के खेल की शुरुआत, जानिए इसका इतिहास